Ranchi News: सीआईटी में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 'वर्चस्व 2024' का आयोजन
प्रतियोगिता 'वर्चस्व 2024' का समापन 23 दिसंबर को होगा
पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दौरान बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, शतरंज, टेबल टेनिस, डॉट्स, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केट बॉल, वॉलीबाल, डिस्कस थ्रो, खोखो आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
रांची: सीआईटी में पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्चस्व 2024 गुरुवार से प्रारंभ हो गया. कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में गुरुवार को पांच दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता वर्चस्व 2024 का उद्घाटन हुआ. प्राचार्य डॉ. एल रंगनाथन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन किया.
पांच दिवसीय स्पोर्ट्स मीट के दौरान बैडमिंटन, कैरम बोर्ड, शतरंज, टेबल टेनिस, डॉट्स, फुटबॉल, क्रिकेट, बास्केट बॉल, वॉलीबाल, डिस्कस थ्रो, खोखो आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा. प्रतियोगिता का समापन 23 दिसंबर को होगा. मौके पर कैंब्रिज ट्रस्ट की संयुक्त सचिव डॉ.पल्लवी सिंह, उप प्राचार्य प्रो.रसिका नवनीत सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ, प्रो. इंचार्ज स्पोर्ट्स प्रो प्रशांक मनी, डॉ. नैयर मुमताज़, डॉ. आलोक कुमार सिंह, प्रो. विनोद महतो आदि शिक्षक मुख्य रूप से उपस्थित थे.