Ranchi News: डॉक्टर अड़ी जिद पर, ब्लड डोनर को रक्तदान करने से किया वंचित
महिला डॉक्टर के क्षुब्ध व्यवहार से और भी कई डोनर वापस लौट गए

अन्य लोगों के समझाने के प्रयास से भी डॉक्टर साहिबा नहीं मानी, उल्टे डोनर पर ख़राब से बात करने का इल्ज़ाम लगाती रहीं, और अड़ी रहीं कि इस डोनर को रक्तदान करने नहीं दूँगी. लगभग सवा घंटे रक्तदान के लिए इंतज़ार करने के बाद निराश होकर डोनर वहाँ से लौट गए.
रांची: रांची में एक अजीब वाकया सामने आया है. रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने आए एक व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात सदर अस्पताल की एक ड्यूटी डॉक्टर द्वारा रक्तदान किये जाने से रोकने का मामला सामने आया है. ड्यूटी डॉक्टर की ज़िद थी, मुझसे माफ़ी मांगो वरना तुम्हें रक्तदान नहीं करने दूंगी और रक्तदान शिविर भी कैन्सल कर दूंगी.

नर्स द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या आपने नाश्ता किया है, उन्होंने कहा हां, अभी चाय-बिस्कुट खाया है, सुबह रोटी खायी है. ड्यूटी डाक्टर के तौर पर आयी डॉक्टर साहिबा ने रोटी खाने की बात को झुठलाते हुए कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं, आपने नाश्ता नहीं किया है. इस पर डोनर ने कहा कि यह इल्ज़ाम आप मुझ पर कैसे लगा सकते हैं, जब मैं कह रहा हूँ. इस बात पर डॉक्टर साहिबा को और ग़ुस्सा आ गया. उन्होंने कहा आप ऑर्गनआइज़र से बात कीजिए, मुझसे बात मत कीजिए.
डोनर ने उनकी तसल्ली के लिए पर्क चोकलेट एवं फ़्रूटी खा ली, उसके बावजूद जब वो राज़ी नहीं हुई और डोनर को रोके रखा, तब डोनर ने उन्हें कहा यह ग़लत है, मैं वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करूँगा. इस पर डॉक्टर ने कैम्प कैंसिल करने की धमकी दे दी. जब डोनर ने कहा कि ठीक है, आप कैम्प कैनसिल कर दीजिए, मैं कई डाक्टरों से मिला हूँ पर मैंने इस तरह का बर्ताव किसी डॉक्टर का पहली बार देखा है. तब उन्होंने डोनर को अंग्रेज़ी में और धमकाते हुए कहा कि अब मैं यह सुनिशचित करूँगी कि आप रक्तदान ना कर पाए (आइ विल मेक श्योर डैट यू डोंट डोनेट ब्लड टुडे).
अन्य लोगों के समझाने के प्रयास से भी डॉक्टर साहिबा नहीं मानी, उल्टे डोनर पर ख़राब से बात करने का इल्ज़ाम लगाती रहीं, और अड़ी रहीं कि इस डोनर को रक्तदान करने नहीं दूँगी. लगभग सवा घंटे रक्तदान के लिए इंतज़ार करने के बाद निराश होकर डोनर वहाँ से लौट गए. डोनर के साथ आए अन्य डोनर भी लौट गए. फ़ैसला आप स्वयं करे, इसमें नुक़सान किसका हुआ, डोनर का, डॉक्टर का, या फिर उनका, जिनके काम ये डोनेट किया हुआ रक्त आता.