Ranchi News: डॉक्टर अड़ी जिद पर, ब्लड डोनर को रक्तदान करने से किया वंचित

महिला डॉक्टर के क्षुब्ध व्यवहार से और भी कई डोनर वापस लौट गए

Ranchi News: डॉक्टर अड़ी जिद पर, ब्लड डोनर को रक्तदान करने से किया वंचित
शिविर में कुछ लोग ही कर पाए रक्तदान.

अन्य लोगों के समझाने के प्रयास से भी डॉक्टर साहिबा नहीं मानी, उल्टे डोनर पर ख़राब से बात करने का इल्ज़ाम लगाती रहीं, और अड़ी रहीं कि इस डोनर को रक्तदान करने नहीं दूँगी. लगभग सवा घंटे रक्तदान के लिए इंतज़ार करने के बाद निराश होकर डोनर वहाँ से लौट गए. 

रांची: रांची में एक अजीब वाकया सामने आया है. रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करने आए एक व्यक्ति को ड्यूटी पर तैनात सदर अस्पताल की एक ड्यूटी डॉक्टर द्वारा रक्तदान किये जाने से रोकने का मामला सामने आया है. ड्यूटी डॉक्टर की ज़िद थी, मुझसे माफ़ी मांगो वरना तुम्हें रक्तदान नहीं करने दूंगी और रक्तदान शिविर भी कैन्सल कर दूंगी. 

दरसल शनिवार को रांची के रुद्राक्ष अपार्टमेंट में सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें सदर अस्पताल की टीम रक्तदान शिविर आयोजित करने पहुंची थी. मौक़े पर एक व्यक्ति सुबह ग्यारह बजे शिविर में रक्तदान करने पहुंचा. वजन, पर्याप्त हीमोग्लोबिन, सामान्य ब्लड प्रेशर वाला व्यक्ति शारीरिक रूप से अच्छी क़द काठी वाला था.

नर्स द्वारा उनसे पूछा गया कि क्या आपने नाश्ता किया है, उन्होंने कहा हां, अभी चाय-बिस्कुट खाया है, सुबह रोटी खायी है. ड्यूटी डाक्टर के तौर पर आयी डॉक्टर साहिबा ने रोटी खाने की बात को झुठलाते हुए कहा कि आप झूठ बोल रहे हैं, आपने नाश्ता नहीं किया है. इस पर डोनर ने कहा कि यह इल्ज़ाम आप मुझ पर कैसे लगा सकते हैं, जब मैं कह रहा हूँ. इस बात पर डॉक्टर  साहिबा को और ग़ुस्सा आ गया. उन्होंने कहा आप ऑर्गनआइज़र से बात कीजिए, मुझसे बात मत कीजिए. 

डोनर ने उनकी तसल्ली के लिए पर्क चोकलेट एवं फ़्रूटी खा ली, उसके बावजूद जब वो राज़ी नहीं हुई और डोनर को रोके रखा, तब डोनर ने उन्हें कहा यह ग़लत है, मैं वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करूँगा. इस पर डॉक्टर ने कैम्प कैंसिल करने की धमकी दे दी. जब डोनर ने कहा कि ठीक है, आप कैम्प कैनसिल कर दीजिए, मैं कई डाक्टरों से मिला हूँ पर मैंने इस तरह का बर्ताव किसी डॉक्टर का पहली बार देखा है. तब उन्होंने डोनर को अंग्रेज़ी में और धमकाते हुए कहा कि अब मैं यह सुनिशचित करूँगी कि आप रक्तदान ना कर पाए (आइ विल मेक श्योर डैट यू डोंट डोनेट ब्लड टुडे).


अन्य लोगों के समझाने के प्रयास से भी डॉक्टर साहिबा नहीं मानी, उल्टे डोनर पर ख़राब से बात करने का इल्ज़ाम लगाती रहीं, और अड़ी रहीं कि इस डोनर को रक्तदान करने नहीं दूँगी. लगभग सवा घंटे रक्तदान के लिए इंतज़ार करने के बाद निराश होकर डोनर वहाँ से लौट गए. डोनर के साथ आए अन्य डोनर भी लौट गए. फ़ैसला आप स्वयं करे, इसमें नुक़सान किसका हुआ, डोनर का, डॉक्टर का, या फिर उनका, जिनके काम ये डोनेट किया हुआ रक्त आता.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा