Ranchi News: सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, अपनी इंसास राइफल से खुद को मारी गोली
कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में था जवान
By: Subodh Kumar
On

घटना के समय वह ड्यूटी पर था, तभी उसने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर सभी जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि राहुल जमीन पर पड़ा था.
रांची: रांची के नगड़ी स्थित सैम्बो कैंप में सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना गुरुवार की है. मृतक जवान की पहचान बोकारो निवासी राहुल कुमार मल्लिक के रूप में हुई है. बताया गया कि घटना के समय वह ड्यूटी पर था, तभी उसने अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर सभी जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि राहुल जमीन पर पड़ा था. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

Edited By: Subodh Kumar