Ranchi News: कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ सम्मेलन’ कल, गुलाम मीर ने तैयारियों का लिया जायजा
तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में दिए कई निर्देश
By: Subodh Kumar
On

गुलाम मीर बोले, हमारा कर्तव्य है कि संविधान बचाने की लड़ाई कि इस मुहिम का हम एक मजबूत स्तंभ बने. आज पूरे देश में संविधान बचाओ सम्मेलन की मुहिम गैर राजनीतिक लोगों द्वारा चलाई जा रही है,इस लड़ाई का हिस्सा हमें बनना पड़ेगा.
रांची: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा 19 अक्टूबर को जैप वन,डोरंडा के शौर्य सभागार में सिविल सोसाइटी सहित समाज के सभी वर्गों के साथ "संविधान बचाओ सम्मेलन" के माध्यम से संवाद किया जाना है. इस कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने विस्तृत जानकारी आज रांची पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश एवं विधायक दल नेता डॉ रामेश्वर उरांव से प्राप्त की तत्पश्चात कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने हेतु कार्यक्रम स्थल का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

Edited By: Subodh Kumar