पर्यटक मित्र से मिलने पहुंचे रांची सांसद और कहा- इनकी मांग पूरी तरह जायज

रांची : सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) ने धरने पर बैठे पर्यटक मित्र (Tourist friend) से मुलाकात की और उनके विभिन्न मांगों के साथ उनकी समस्याओं को भी सुना. उन्होंने पर्यटक मित्र के पक्ष लेते हुए कहा कि इनकी मांग पूरी तरह जायज है. राज्य सरकार (State government) जल्द से जल्द मांग पर विचार करें. ताकि फॉल में आने वाले सैलानियों को पर्यटक मित्र अपनी सेवा फिर से दे सके.
राँची के विभिन्न जलप्रपातों में आने वाले पर्यटकों अपनी सेवा दे रहे पर्यटक मित्र तीन दिवसीय हड़ताल पर हैं। आज उनसे मिला। इनकी माँगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है, जबकि इनका कार्य बहुत सराहनीय है।खुद के जान की परवाह किए बिना ये काम करते हैं। सरकार अविलम्ब इनकी माँगो को पूरा करे। pic.twitter.com/wdCPnqymFv— Sanjay Seth (@SethSanjayMP) November 4, 2020
श्री सेठ ने कहा कि पर्यटक मित्र कई दिनों से हड़ताल पर हैं और राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है. जबकि इनका कार्य बहुत ही सराहनीय (Work very much appreciated) है. पर्यटक मित्र फॉल में आनेवाले सैलानियों (Visiting tourists) की पूरी जिम्मेवारी इनके ऊपर रहती है. कभी-कभी अपनी जान की बाजी लगाकर सैलानियों की रक्षा में तत्पर रहते हैं.
आपको बता दें कि रांची के जोन्हा, सीता, दशम, पंचघाघ, हिरणी, हुंडरू सहित अन्य फॉल के पर्यटक मित्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कई दिनों से हड़ताल (The strike) पर हैं.