रांची: गहनाघर में दिनदहाड़े घुसे अपराधी, दो भाईयों को गोली मारकर फरार
On

– सीसीटीवी में दिखा फुटेज
– रिम्स में चल रहा घायलों का इलाज
रांची: लूटपाट के इरादे से राजधानी रांची के लालपुर चौक के पास स्थित गहना घर में घुसकर सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने उसके दो संचालक भाईयों राहुल खिरवाल और रोहित खिरवाल को गोली मारकर वहां से फरार हो गये। घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है।
दुकान में लगे सीसीटीबी कैमरे में आपराधियों की फोटो कैद हो चुकी है। पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है। बताया गया है कि लालपुर के अमरावती काम्प्लेक्स में जेवर दुकान में दो अपराधी लूटपाट और रंगदारी की मांग करते हुए पिस्टल लहराते घुसे। इस क्रम में जेवर व्यवसायी से नोकझोंक के बाद अपराधियों ने गोली चला दी।
जेवर दुकान में फायरिंग के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना को अंजाम देने के लिए पांच अपराधी दुकान में एक साथ घुसे थे। गोलीबारी करने के बाद दो अपराधी अपने साथ लाए हेलमेट को दुकान पर ही छोड़ गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को दबोचने के अभियान में जुट गई है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी अनीश गुप्ता ने मीडिया को बताया कि पूरे वारदात स्थल का निरीक्षण करने के बाद अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द की उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पहले दो अपराधी अंदर घुसे। उसके बाद पीछे- पीछे तीन अपराधी आए। उन्होंने दुकान में लूटपाट करने की कोशिश की। इसी दौरान दोनों व्यवसायी भाइयों के साथ उनकी हाथापाई हुई।
Edited By: Samridh Jharkhand