राज्य के अलग-अलग सेंट्रल जेलों में की गई छापेमारी, विभिन्न समान बरामद

रांची: राज्य के अलग-अलग कारावास में छापेमारी (Imprisonment raid) की गई. इस दौरान कैदियों के पास से चाकू, मोबाइल, सिगरेट, माचिस और खैनी भी मिली. छापेमारी आभियान रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल समेत जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल, कोडरमा सेंट्रल जेल, हजारीबाग सेंट्रल जेल में भी चला. कुछ दिनों से सूचना आ रही थी कि अपराधी जेल अपना धंधा चला रहे हैं.

आज SP Koderma के साथ मंडल कारा कोडरमा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महिला व पुरूष वार्ड की जांच की। मौके पर एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य मौजूद थे।@JharkhandCMO @prdjharkhand pic.twitter.com/WSTVw4muqU
— DC KODERMA (@dckoderma) October 21, 2020
कोडरमा सेंट्रल जेल में छापेमारी
कोडरमा सेंट्रल जेल में छापेमारी का नेतृत्व उपायुक्त रमेश घोलप (Deputy Commissioner Ramesh Gholap) और एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब कर रहे थे. लेकिन कोडरमा सेंट्रल जेल से कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. छापेमारी में एसडीओ मनीष कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी जयपाल सोय, एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद व कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम उपस्थित थे.इधर, डीसी राहुल कुमार सिन्हा(DC Rahul Kumar Sinha), एसपी अमित रेणु और एसडीएम प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम ने बुधवार सुबह गिरिडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की.
इस दौरान बंदियों के पास से पुलिस को मोबाइल, चाकू, खैनी और सिगरेट बरामद किया गया. वहीं धनबाद सेंट्रल जेल में सुबह डीसी और एसएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. इस दौरान सेंट्रल जेल में बंद बंदियों के सेल की तलाशी ली गई. इस दौरान तंबाकू वगैरह को छोड़ कुछ विशेष सामान की बरामदगी नहीं की जा सकी.