सुपट डायनेमिक तरंग प्रोडक्ट के केंद्रीय कार्यालय में छापेमारी
On

छापेमारी में मिले एक्सपायरी प्रोडक्ट
रांची : एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट के नेतृत्व में फूड प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सुपट डायनेमिक तरंग प्रोडक्ट के केंद्रीय कार्यालय में छापेमारी की गई। छापेमारी में कई संदिग्ध प्रोडक्ट मिले। साथ ही वैसे प्रोडक्ट जो एक्सपायर हो चुके थे। उनपे नए लेबल चिपका कर बेचने की बात भी सामने आई। यह छापेमारी एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में को गयी। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने दो संदिग्ध प्रोडक्ट को अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए उसे लैब भिजवा दिया।
मालूम हो कि यह कंपनी कई सालों से फूड प्रोडक्ट बनाने का काम कर रही है। कंपनी के निदेशक मनीष कुमार और आकाश हैं। एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद को गुप्त सूचना मिली थी जिनके आधार पर करवाई की गई। अबतक की कार्रवाई में यह पाया गया कि कई ऐसे फ़ूड प्रोडक्ट है जिनके इस्तेमाल का वक़्त खत्म हो गया है लेकिन नया लेबल चिपका कर फिर से उसे बाजार में लाने की तैयारी चल रही है।
Edited By: Samridh Jharkhand