राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर कल आयेंगी रांची, सुरक्षा चाक चौबंद
सुरक्षा में दो हजार जवान तैनात
By: Subodh Kumar
On

सुरक्षा के मद्देनज़र छह आईपीएस समेत दो हजार जवानों की तैनाती की गई है. राजधानी में सभी मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छूट रहेगी.
रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर रांची आने वाली हैं. इस मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. राष्ट्रपति की सुरक्षा में छह आईपीएस सहित दो हजार जवानों की तैनाती की गई है. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. कल शाम 5 बजे से रात के 8:30 बजे तक राजधानी में सभी मालवाहक वाहनों, बसों, सवारी वाहनों का प्रवेश और परिचालन वर्जित रहेगा. आकस्मिक सेवा के वाहनों को छूट रहेगी.

Edited By: Subodh Kumar