छुट्टियों में भी डाक विभाग बांटेगा वोटर आईडी कार्ड
डाक विभाग के अधिकारियों संग सीईओ ने की बैठक

डाक विभाग को आईडी कार्ड जल्द से जल्द मतदाताओं तक पहुंचाने का सीईओ ने दिए निर्देश.
रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2024 में एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे यह प्राथमिक उद्देश्य है. इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु सम्मिलित रूप से प्रयास अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जारी वोटर आईडी कार्ड ससमय मतदाताओं तक पहुंचे इस हेतु डाक विभाग एक अहम भूमिका निभा रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में पूरे राज्य में डाक विभाग द्वारा मतदाता पहचान पत्र बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी भी कई मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के उपरांत भी उनका वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है. वह मंगलवार को निर्वाचन सदन में डाक विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे .

सीईओ ने कहा कि डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी इस हेतु अपने स्तर से पूरे राज्य के पोस्ट मास्टर को निर्देशित करें एवं आयोग द्वारा प्राप्त सभी वोटर आईडी कार्ड का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराएं.
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय के सहायक निदेशक निरंजन कुमार, इंस्पेक्टर पोस्ट कुमकुम कुमारी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं डाक विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.