नामकुम: एक ही ज्वेलरी दुकान में दोबारा चोरी, कारोबारियों में दहशत
नामकुम थाना क्षेत्र में चोरों का बढ़ता जा रहा है आतंक

चोरों ने नामकुम के सिंदरोल में कनक कॉम्प्लेक्स स्थित मां भवानी ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया. इससे पहले 11 सितंबर को भी इसी दुकान में चोरी की घटना हुई थी. उस समय भी चोर दुकान की दीवार तोड़कर 10 लाख रुपये के जेवरात चुराकर फरार हो गए थे.
रांची: राजधानी रांची में अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है. आए दिन चोरी और छिनतई की घटनाएं आम हो गई हैं. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में चोरों का खौफ बढ़ता जा रहा है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात चोरों ने नामकुम के सिंदरोल में कनक कॉम्प्लेक्स स्थित मां भवानी ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया.

बताया गया कि बुधवार को जब दुकानदार ने दुकान खोली तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा था. जिसके बाद दुकानदार ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. चोरी गए जेवरात और रकम का अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के बाद स्थानीय कारोबारियों में दहशत का माहौल है.