जनजाति समाज के गौरव और सम्मान के लिए मोदी सरकार समर्पित: बाबूलाल मरांडी
बाबूलाल बोले- जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन आदिवासी समाज के सम्मान का प्रतीक
बाबूलाल मरांडी ने कहा, हमारे जननायकों के गौरवशाली इतिहास को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन और बिरसा मुंडा जी के योगदान को राष्ट्रव्यापी पहचान मिलना, हमारे आदिवासी समाज के सम्मान का प्रतीक है.
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड स्थापना दिवस एवं भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनजाति समाज के गौरव और सम्मान केलिए समर्पित है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखना, धरती आबा को सच्ची श्रद्धांजलि है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विपक्ष ने दशकों तक झारखंड के आदिवासी वीर सपूतों की विरासत को अनदेखा किया. हमारे जननायकों के गौरवशाली इतिहास को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन अब आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन और बिरसा मुंडा जी के योगदान को राष्ट्रव्यापी पहचान मिलना, हमारे आदिवासी समाज के सम्मान का प्रतीक है.
आज देश का हर बच्चा धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रेरक गाथा से परिचित होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड की जनता एवं जनजाति समाज की ओर से आभार प्रकट किया.