लोहरदगा का मन और मत एनडीए के साथ: सुदेश महतो 

सुदेश बोले, सरकार की उम्र अब बस 13 दिन बाकी 

लोहरदगा का मन और मत एनडीए के साथ: सुदेश महतो 
पदयात्रा में शामिल सुदेश महतो एवं नीरू शांति भगत.

सुदेश महतो ने कहा, कांग्रेस के निरंकुश राज ने लोहरदगा के जनादेश का अपमान किया है. शनिवार को  लोहरदगा में पदयात्रा आयोजित की गयी. इस दौरान सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब.  ईचागढ़ के नीमडीह में आजसू कल करेगी पदयात्रा का आयोजन.

रांची/लोहरदगा: जनता ने राज्य के विकास के प्रति कार्य करने के लिए सरकार को बहुमत दिया था. इस सरकार ने पांच वर्षों में कोई काम नहीं किया और अब फिर से अपने झूठे वादों से जनता को भ्रामित कर रही है. सरकार की उम्र अब बस 13 दिन. जनता बदलाव के लिए तैयार है.

उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने लोहरदगा में एनडीए उम्मीदवार नीरू शांति भगत के पक्ष में आयोजित पदयात्रा के दौरान कही. मौके पर उन्होंने लोहरदगावासियों से आगामी 13 नवंबर को एनडीए के पक्ष में अपना मत देने की अपील की. पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

कांग्रेस के निरंकुश राज ने लोहरदगा के जनादेश का किया अपमान

कांग्रेस के निरंकुश राज ने लोहरदगा के जनादेश का अपमान किया है. पूर्व प्रशासनिक अधिकारी को जनता ने प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया लेकिन उनके क्षेत्र के अधिकारी जनता और उनकी समस्याओं को महत्व नहीं देते हैं. यह इनकी विफलता है. वित्त मंत्री का क्षेत्र होने के बावजूद यहां के लोग आज भी सड़क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. इस स्थिति को बदलने के लिए लोहरदगा संकल्पित है. जनता का मन और मत दोनों एनडीए के साथ है. लोहरदगा को उसकी असली क्षमता के अनुसार संवारने और विकसित करने की तैयारी है. बबलू दा के सपनों को पूरा करने की दिशा में हम जनता के साथ मिलकर काम करेंगे. विकास की असीमित संभावना वाले इस क्षेत्र को सरकार ने पिछड़ा बना दिया है. 

हमारी तैयारी अन्नदाताओं को मजबूत करने की

सुदेश महतो ने कहा, हमारी तैयारी अन्नदाताओं को मजबूत करने की है. किसानों की आय तीन गुना करने के लिए आर्थिक सहायता के साथ ही उन्हें आधुनिक तकनीकी सहायता भी दी जाएगी. रबी एवं खरीफ फसल की खेती के लिए 20 हजार रुपए प्रति वर्ष और भूमिहीन खेतिहर परिवार को स्वरोजगार के माध्यम से आय के लिए 25 हजार रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे. साथ ही भूमिहीन, खेतिहर मजदूर एवं कमजोर किसान परिवारों के मुखिया के लिए 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसी भी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में उन्हें मदद मिल सके. धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3200 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त

लोहरदगा में जनता का स्नेह और प्यार एनडीए के साथ: नीरू शांति भगत

मौके पर नीरू शांति भगत ने कहा कि लोहरदगा में हर एक गांव, हर एक गली में जनता का स्नेह और प्यार एनडीए को मिल रहा है. स्व. कमल किशोर भगत के विकास कार्यों को लोगों ने देखा है. समाज के हर वर्ग ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया था. एक बार फिर जनता वही आशीर्वाद एनडीए को देगी. सरकार ने वादें पूरे नहीं किए साथ ही क्षेत्र के विकास पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जिससे जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. परिवर्तन जनता की मांग है. एनडीए क्षेत्र के युवाओं के पलायन को रोकने और उन्हें क्षेत्र में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सड़क, नाली, गली, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत जनता की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है.

यह भी पढ़ें झारखंड से मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं, ये प्रदेश और यहां की जनता अद्भुत है: शिवराज सिंह चौहान

ईचागढ़ में पदयात्रा का आयोजन कल

कल दिनांक 10 नवंबर दिन रविवार को ईचागढ़ विधानसभा अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के विभिन्न गांवों में एनडीए उम्मीदवार हरेलाल महतो के पक्ष में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस पदयात्रा में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो मुख्य रूप से शामिल होंगे. इस दौरान एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

झारखंड से मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं, ये प्रदेश और यहां की जनता अद्भुत है: शिवराज सिंह चौहान झारखंड से मीठी स्मृतियां लेकर जा रहा हूं, ये प्रदेश और यहां की जनता अद्भुत है: शिवराज सिंह चौहान
Lohardaga News: सरकारी योजनाओं का लाभ देने की बात कह युवक से 1 लाख की ठगी
Giridih News: युवक की पत्थर से कूच कर हत्या, शव को गड्ढे में छुपाया 
Dhanbad News: मैथन डैम में नहाने गये तीन युवकों की डूबने से मौत, दो के शव बरामद
सीएम हेमंत सोरेन ने हजारीबाग में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक, बाबूलाल मरांडी ने भी किया दुख व्यक्त
इस बार खिजरी में फिर से हाथ का साथ, बनेगी मजबूत महागठबंधन की सरकार: राजेश कच्छप
Hazaribagh News: कोलकता से पटना जा रही बस हुई भीषण सड़क हादसे की शिकार, 7 की मौत
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट, देखें डिटेल
Palamu News: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, वाहन सहित 225 लीटर देशी शराब जब्त 
21 नवंबर राशिफल: मेष से लेकर मीन तक का कैसा होगा आज का दिन, जानें
Koderma News: ऑपेरशन सतर्क के तहत अवैध शराब के साथ ट्रेन से एक गिरफ्तार 
सभी के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्नः के.रवि कुमार