Land Scam Case: प्रेम प्रकाश को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
ट्रायल कोर्ट में पासपोर्ट पेश करने का आदेश
कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रेम प्रकाश अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में पेश करेंगे और कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे.
रांची: अवैध खनन और जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी प्रेम प्रकाश को उच्च न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने पॉवर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को जमानत दे दी है. आरोपी प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की खंडपीठ में सुनवाई हुई. कोर्ट ने निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक जमानत पर रहते हुए प्रेम प्रकाश अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में पेश करेंगे और कोर्ट की अनुमति के बिना देश से बाहर नहीं जाएंगे.
बता दें कि जनवरी 2023 में झारखंड हाईकोर्ट ने प्रेम प्रकाश को जमानत देने से इनकार कर दिया था और उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद प्रेम प्रकाश ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.