लालू की ठेंठ गंवई बोली के बगैर चुनावी रंग फीका

लालू की ठेंठ गंवई बोली के बगैर चुनावी रंग फीका

-आलोक कुमार

रांची: राजनीति में लालू प्रसाद यादव की बात अपने आप में एक अलग अहसास कराती है। हम ऐसा भी कह सकते हैं, कि उनके बिना चुनावी मिजाज फीका प्रतित होता है। दरअसल आज इसकी प्रासंगिता व चर्चा इसलिए भी अहम है, क्योंकि धुंआधांर लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच लालू के पूूरे राजनीतिक कार्यकाल के दौरान ऐसा पहली बार हो रहा है, कि उनकी आवाज हमें सुनाई नही दे रही है। उनकी दमदार बोली व चुटिली शैली की मानों सभी को आदत सी पड़ चुकी है, लिहाजा चुनावी रंग हमें कहीं न कहीं से खाली स्थान का अनुभव करा रहा है।

ऐसा पहला मौका है, जब वोटर न सिर्फ दिलचस्प माहौल से वंचित महसूस कर रहे हैं, बल्कि उनके ठेठ अंदाज का आनंद भी नही मिलेगा। गौरतलब हो कि लालू ही एकमात्र ऐसे राजनीतिक व्यक्तित्व है, जो गंवई शब्दों का मारक वाण ताबड़तोड़ चलाने में माहिर हैं। बिहार की राजनीति में लालू की मौजूदगी अपने आप में अलग मायने रखती है और संसदीय चुनाव से बेदखल होने व उनके जेल जाने से एक विशेष वर्ग के उत्साह में मानों सन्नाटा पसर गया है। ये कहने में कोई अतिशयोक्ति नही कि जेल जाने के बावजूद उनकी याद लोगों के दिलों से नही निकली है, उल्टे उनकी कमी का अहसास करा रही है। दीगर है, कि लालू ने दशकों केंद्र से लेकर राज्य स्तरीय राजनीति में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। अपनी जुदा राजनीति की बदौलत ही अपने समर्थकों के दिलों पर वे आज भी राज करे रहे हैं।
लालू की आवाज को लेकर जहां राजनीतिक वर्ग से लेकर उनके कार्यकर्ता वर्ग तक में मायूसी है, वहीं इसी राजनीतिक हालात के कारण उनके परिवार में पहली बार विवाद उभरकर सामने आया है। लालू बाहर होते तो शायद इस पर आसानी से अंकुश लगा सकते थे। बगैर लालू के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी के उम्मीद्वारों को दमदार नुकसान उठाना पड़ सकता है। परोक्ष या अपरोक्ष रूप से उनकी सक्रियता को लोगों ने महसूस किया। इसके बाद पिछले संसदीय चुनाव में जब राबड़ी देवी ने पति की तैयार सियासी जमीं पर दांव आजमाया तो उन्हें पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी से पराजय का सामना करना पड़ा। इस बार आनेवाला समय तय करेगा। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि अब लालू परिवार के चुनावी रण में कूदने पर विराम लग चुका है।

लालू के राजनीतिक कैरियर की यदि बात की जाय तो ये बहुत दिलचस्प है। संपूर्ण क्रांति के अग्रदूत जेपी का इनपर काफी प्राभाव रहा। उन्हीं की कृपा पात्र बने तो छात्र राजनीति में इनकी तूती बोलने लगी। छपरा के वोटरों ने लालू को अपने दिल में उतार लिया। 1977 में जनता पार्टी की लहर में लालू 29 साल की उम्र में पहली बार 6ठी लोकसभा चुनाव में सांसद बने। यहां से फिर पीछे मुड़कर नही देखा और एक कदम एक उपर की सीढ़ी चढ़ते गये। छपरा संसदीय सीट से 1989, 2004 और सारण लोक सभा क्षेत्र से 2009 में भी चुनाव जीतने में कामयाब रहे। राजनीतिक कद दिनोदिन आसमान छूता गया, मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र की राजनीति में रेलमंत्री तक का सफर तय कर चुके श्री यादव का अंदाज आज भी लोगों के दिल से नही निकलता है। हालांकि अचानक हालात बदल गये और जिस छपरा से उन्होंने अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था वो बिहार के सारण की संसदीय राजनीति से समाप्त हो गया।

लोकतंत्र के महापर्व के जरिये मिलने वाले प्रतिनिधित्व के ताज का अवसर तक लालू को गंवाना पड़ा। फिलहाल लालू चारा घोटाले में सजायाफ्ता है। बीमारी के कारण वे फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा