Koderma News: उपायुक्त ने किया मतगणना केन्द्र का किया निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा
उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश

निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरश: अनुपालन करते हुए मतगणना केंद्र पर आवश्यक सुविधा व व्यवस्था उपलब्ध करायें.
कोडरमा: झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत 23 नवंबर 2024 को मतगणना होनी है. कोडरमा जिला मुख्यालय के समीप स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का जायजा लिया. 19 कोडरमा विधानसभा के लिए मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया एवं मतगणना को लेकर स्थल पर की गयी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली उन्होंने मतगणना हॉल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने एवं आवश्यकतानुरूप बैरिकेडिंग किए जाने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने सहित अन्य सुविधा सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. मतगणना स्थल पर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
