JLKM ने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी की, बरहेट से थॉमस सोरेन देंगे हेमंत सोरेन को टक्कर
रांची से प्रेम नायक की सीपी सिंह और महुआ माजी से होगी भीडंत
By: Subodh Kumar
On
थॉमस सोरेन को बरहेट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि बरहेट से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ने वाले हैं. यहां थॉमस सोरेन की हेमंत सोरेन के साथ सीधी टक्कर होगी.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए जयराम महतो की पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार थॉमस सोरेन को बरहेट सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
बता दें कि बरहेट से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ने वाले हैं. यहां थॉमस सोरेन की हेमंत सोरेन के साथ सीधी टक्कर होगी. रांची सीट से पार्टी ने प्रेम नायक को मैदान में उतरा है, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह और झामुमो की महुआ माजी के साथ त्र्कोनीय मुकाबला देखने को मिलेगा. देखें लिस्ट.
Edited By: Subodh Kumar