JLKM ने जारी की 8वीं लिस्ट, 3 सीटों के बदले उम्मीदवार
सोमवार को जारी किया गया 8वां लिस्ट
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की 8वीं लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को जारी किये गए लिस्ट में 2 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं जबकि 3 सीटों के प्रत्याशियों का बदल दिया गया है.
रांची: झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की 8वीं लिस्ट जारी कर दी है. सोमवार को जारी किये गए लिस्ट में 2 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. जिनमें पाकुड़ के महेशपुर सीट से मनोज मरांडी और धनबाद के निरसा सीट से अश्विनी खेत्रपाल का नाम शामिल है.
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने एक बार फिर 3 सीटों के प्रत्याशियों का बदल दिया है. बदलाव के अनुसार, दुमका के शिकारीपाड़ा से मुन्नी हांसदा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया गया है. पहले इस सीट से अविनाश हेंब्रम को प्रत्याशी बनाया गया था. वहीं रांची के खिजरी से पारसनाथ उरांव को टिकट दिया गया है. पहले इस सीट से सरिता तिर्की को टिकट दिया गया था, जबकि साहिबगंज के बोरियो से सूर्यनारायण हांसदा को प्रत्याशी बनाया गया है. पहले यहां से उमेश मदैया को टिकट दिया था.