झारखण्ड: एक शव पर दो महिलाओं का दावा, पुलिस की पूछताछ पर मामले का खुलासा

रांची: जिले के लापुंग प्रखंड में एक अजीब किस्सा देखने को मिला. बीती शाम डिंबा वनटोली के मोहन पहाड़ से एक शव बरामद किया गया था. मगर शव पर अपना हक़ जताने के लिए दो दावेदार सामने आ गए. एक खूंटी जिला के जरियागड थाना क्षेत्र के रेगडे गांव निवासी बीरेन्द्र साहू का शव बताकर उसकी माँ और दो पत्नियां वहां पहुंची. वहीं दूसरी और गाड़ा निवासी पिंटू महतो की पत्नी सरिता देवी ने शव को अपना पति बताया.

वहीं इसी बिच सरिता देवी के मोबाइल पर पिंटू महतो का फ़ोन आता है. जहा उसने बताया की वह जिंदा और सुरक्षित है. जिसके बाद शव के बिरेन्द्र साहू होने की पुष्टि हो पायी. इसके उपरांत पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौप दिया.
दरअसल, जानकारी के अनुसार बिरेन्द्र साहू 20 जुलाई को अपनी बोलेरो से कही बाहर निकला था. मगर वह वापस नहीं लौटा. जिसके बाद उसका बोलेरो गुमला जिले के रायडीह थाना क्षेत्र से बरामद हुआ. जो स्टार्ट होने की स्थिति में नहीं था. वहीं उसके चारों दरवाजे भी खुले हुए थे.