डुमरी में यशोदा देवी के पक्ष में हिमंता बिस्वा ने की पदयात्रा, बोले- जेएमएम सरकार के अब गिनती के दिन बाकी
हिमंता ने कहा- जनता एनडीए की सरकार बनाएगी
चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा, झारखंड के रुके हुए विकास को फिर से पटरी पर लाने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी. यशोदा देवी ने कहा, डुमरी परिवर्तन के लिए तैयार, अबकी बार एनडीए सरकार.
रांची/डुमरी: जेएमएम सरकार के अब गिनती के दिन बाकी हैं. राज्य में जनता एनडीए की सरकार बनाएगी. सरकार ने झारखंड का बहुत नुकसान किया है. हेमंत सरकार ने समाज के हर वर्ग को छला है. जनता इनकी वादाख़िलाफियों का जवाब देने को तैयार है. पहले चरण में जनता ने अपना प्यार एनडीए को दिया है ऐसा ही दूसरे चरण में भी होने वाला है. 23 को एनडीए की सरकार आने वाली है.
उक्त बातें असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता विश्व सरमा ने डुमरी में एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी के पक्ष में आयोजित पदयात्रा में कही. पदयात्रा में हज़ारों की संख्या में लोगों की उपस्थिति रही.
मौके पर गिरिडीह के सांसद सह पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि झारखंड के रुके हुए विकास को फिर से पटरी पर लाने के लिए एनडीए की सरकार जरूरी है. राज्य को उसकी क्षमता के अनुरूप विकसित करना एनडीए का संकल्प है. युवाओं को रोजगार, महिलाओं को अधिकार, बुजुर्गों को सम्मान दिलाने के लिए हम काम करेंगे. डुमरी की जनता यशोदा देवी को अपना वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए हम क्षेत्र की तस्वीर बदल कर रख देंगे.
मौके पर यशोदा देवी ने कहा पदयात्रा और जनसभा में शामिल हुए जनता जनार्दन ने डुमरी के मन में क्या है यह सबको बतला दिया है. डुमरी परिवर्तन के लिए तैयार है. डुमरी विधानसभा वर्षों से विकास की रोशनी से दूर रहा है. विकास का प्रकाश हर घर, हर गांव तक पहुँचे इसके लिए हम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे. एनडीए सरकार में ही क्षेत्र का विकास संभव है.