पूर्व विधायक संजीव सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, फैसला सुरक्षित
धनबाद के पूर्व मेयर नीरज सिंह की हत्या का है आरोप
By: Arpana Kumari
On
झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की जमानत याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई. संजीव सिंह पर धनबाद के पूर्व मेयर नीरज सिंह की हत्या का आरोप है.
रांची: पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोपी में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया. संजीव सिंह की ओर से जेल में साढ़े 7 साल से अधिक समय बिताए जाने की अवधि को देखते हुए एवं मामले के सह अभियुक्त को कोर्ट से जमानत दिए जाने का आधार बनाते हुए जमानत का आग्रह किया गया है. बता दें कि उनकी पत्नी रागिनी सिंह झरिया सीट से BJP की उम्मीदवार हैं.
Edited By: Arpana Kumari