Ranchi News: SVEEP के तहत GRAND ELECTION CARNIVAL का शुभारंभ, कई लोग हुए शामिल
मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित किए गए कई कार्यक्रम
कार्यक्रम में मानव श्रृंखला, मतदाता शपथ, इलेक्शन थीम पर फैशन शो, नुक्कड़ नाटक एवं रॉक बैंड का आयोजन किया गया. कार्निवल के दूसरे दिन आज भी आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम.
रांची: मतदाता जागरूकता को लेकर SVEEP टीम रांची की ओर से लगातार विभिन्न तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी कड़ी में बीते रविवार (3 नवंबर) को मोरहाबादी मैदान में दो दिवसीय "ग्रैंड इलेक्शन कार्निवाल" का शुभारंभ किया गया.
उप विकास आयुक्त सह नोडल पदाधिकारी स्वीप, राँची दिनेश कुमार यादव, परिक्ष्यमान सहायक दंडाधिकारी सह सहायक समाहर्ता, रांची आदित्य पांडे, डीएसई बादल राज समेत स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बैलून उड़ाकर कार्निवाल का शुभारंभ किया गया.
पहले दिन कई कार्यक्रम आयोजित
ग्रैंड इलेक्शन कार्निवल के पहले दिन मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा और वोट करेगा रांची की आकृति बनाई गई. साथ ही इलेक्शन थीम पर फैशन शो, नुक्कड़ नाटक और रॉक बैंड का भी आयोजन किया गया. मौके पर लगभग 100 फीट ऊंचा जागरूकता पोस्टर भी लगाया गया. कार्निवल में उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई.
आज इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन
कार्निवल के दूसरे दिन सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. दूसरे दिन ट्रांसजेंडर मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही नुक्कड़ नाटक छऊ नृत्य और क्विज का भी आयोजन किया जाना है. मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्निवल में अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां विभिन्न तरह के गेम्स के जरिये मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा. कार्निवाल का समापन डीजे के साथ होगा.