जल सहियाओं की मांगें पूरी करे सरकार, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन करेंगे : कैलाश गिरि

रांची में ग्राम जल सहिया संघ की बैठक

सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश संयोजक कैलाश गिरि ने जल सहियाओं के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द करने तथा उचित मनदेय सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने अगर ऐसा नहीं होता है तो संघ चरणबद्ध तरीके से अंदोलन करने को बाध्य होगा एवं मुख्यमंत्री आवास व राज्यपाल भवन का घेराव करेगी। वहीं, प्रदेश मुख्य सलाहकर उमेश कुमार तुरी, ललन पांडे, विनोद पांडे, साबरीन खातून, पूजा ने कहा कि सरकार जल सहियाओं की मांग पर चुप्पी धारण किए हुए हैं। झारखंड में सरकारों के साथ उचित नीतियों में भी बदलाव किया जा रहा है, जिसे हम सहन नहीं करेंगे। वक्ताओं ने कहा अब जल सहिया पूरे परिवार के साथ आंदोलन में शामिल होंगी। इस मौके पर रोजी परवीन, मुन्नी देवी, रीमा देवी, कल्पना देवी, फातिमा जीनत, जरीना खातून, सरिता देवी, टोनी देवी सहित प्रदेश कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे। सभा का संचलन प्रदेश सचिव लक्ष्मी पांडे ने किया।