बीएयू के पूर्व निदेशक एवं कृषि अर्थशास्त्री डॉ. राधाकांत मिश्र का निधन
92 की उम्र में आवास में ली अंतिम साँस
By: Sujit Sinha
On
डॉ. राधाकांत मिश्र इससे पूर्व बिहार सरकार में योजना पदाधिकारी के रूप में पटना में कार्यरत थे. डॉ मिश्र मूलतः सीतामढ़ी जिला के रहने वाले थे
रांची: प्रसिद्ध कृषि अर्थशास्त्री एवं योजनाकार तथा बीएयू के अवकाश प्राप्त निदेशक (योजना एवं विकास) डॉ. राधाकांत मिश्र का सोमवार की शाम कृषि बिहार, अरसंडे, कांके स्थित अपने आवास में 92 वर्ष के उम्र में निधन हो गया. वह बीएयू में उपनिदेशक और निदेशक (पीआईएम) के रूप में उन्होंने 1983 से 1993 तक कार्य किया. इसके पूर्व वह बिहार सरकार में योजना पदाधिकारी के रूप में पटना में कार्यरत थे. डॉ मिश्र मूलतः सीतामढ़ी जिला के रहने वाले थे. उनके एकमात्र पुत्र पंकज मिश्र ने पत्रकार के रूप में अलग-अलग अखबारों में लंबे समय तक कार्य किया है.
Edited By: Sujit Sinha