पहले झांसा देकर फिर धमकाकर करता रहा शोषण

रांचीः राज्य के राजधानी में दुष्कर्म और यौन शोषण की मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों पुलिस गेस्ट हाउस में हुई घटना पर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ गया है. वहीं इस घटना की मामला विधानसभा में गूंजा. ऐसा ही मामला कांके के पिठोरिया क्षेत्र की है.

क्या है मामला
हजारीबाग निवासी रीमा (काल्पनिक नाम) ( उम्र-23 साल, स्थाई पता-कोर्रो हेट टोला हजारीबाग, वर्तमान पता-ग्राम-मरवा, थाना-पिठोरिया कांके) ने कहा कि विनोद महतो चार साल से यौन शोषण करता रहा, मना करने पर मेरे साथ मार-पीट किया और कई बार अपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मुझे हजारीबाग से डरा-धमका कर कांके स्थित मकान में लाया और बंदी बनाकर रखा. मौका पाकर मैं किसी मकान से भाग गई.
थाने में लिखित शिकायत दर्ज, पुलिस गिरफ्त से बाहर
दो तीने बाद फिर से पकड़ा और मेरे साथ मारपीट किया और अपत्तिजनक स्थिती में वीडियो बनाया और आधा सिर पर हेयर रिमूवर लगाकर साफ कर दिया. मेरे रोकने पर उसने मार-पीट की. जिसके कारण हाथ की हथेली टूट गया और सिर पर गहरी चोट लगी है. किसी तरह इसकी सूचना घर और थाने को दिया. पिठोरिया थाने में विनोद महतो के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया, पुलिस ने मेरी मेडिकल जांच कराया, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है और वह लगातार मुझे जान से मारने को धमकी दे रहा है.