अनुशासन समर्पण और दिव्यता एमिटी यूनिवर्सिटी की पहचान- डॉक्टर रमन कुमार झा
On

रांची: एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड (Amity University Jharkhand) ने सफलता के पांचवी वर्ष में प्रवेश कर लिया है. यूनिवर्सिटी में दूसरे दिन विभिन्न तकनीकी ज्ञान, रिमोट लर्निंग, एंटी रैगिंग गाइडलाइन, क्लब एवं कमेटी, रिसर्च इनोवेशन, स्टूडेंट वेलफेयर, फॉरेन बिजनेस लैंग्वेज, यूनिवर्सिटी के शिक्षक के बारे में ऩये छात्रों को बताया गया.

यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रभाकर त्रिपाठी (University Registrar Prabhakar Tripathi) ने कहा एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में आप न केवल तकनीकी रूप से सशक्त होते हैं. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड आपके स्वर्णिम विकास के लिए समर्पित है. ओरियंटेशन का अंतिम दिन छात्रों के लिए बड़ा लाभकारी सिद्ध हुआ और छात्रों ने अपनी जिज्ञासा प्रश्नों के माध्यम से विभिन्न शिक्षकगणों के समक्ष भी रखा.
Edited By: Samridh Jharkhand