भू-माफिया कमलेश के खिलाफ इडी ने दायर किया आरोप पत्र, अंचलाधिकारियों ने गलत तरीके से की कमलेश की मदद
2 अधिकारी समेत 6 लोगों ने की जमीन हेराफेरी में कमलेश की मदद
जमीन माफिया कमलेश कुमार ने मदद करने वाले अंचल अधिकारियों को मोटी रकम घूस के रूप में दी थी. कमलेश ने अरविंद कुमार साहू के नाम पर बैंक एकाउंट खोल कर करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन किया.
रांची: जमीन की हेरा-फेरी के मामले में ईडी ने जमीन माफिया कमलेश समेत कुल छह लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया है. आरोपियों में कांके के पूर्व सीओ दिवाकर द्विवेदी (वर्तमान में धनबाद के डीटीओ), वर्तमान सीओ जयकुमार राम, कमलेश का सहयोगी अमरेंद्र कुमार दुबे, अरविंद कुमार साहू और रेखा देवी शामिल हैं. आरोप पत्र में कहा गया है कि जमीन की हेरा-फेरी में कांके के पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी और वर्तमान सीओ जयकुमार राम ने पूरी मदद की.
गिरफ्तार जमीन माफिया कमलेश कुमार ने मदद करने वाले अंचल अधिकारियों को मोटी रकम घूस के रूप में दी थी. कमलेश ने अरविंद कुमार साहू के नाम पर बैंक एकाउंट खोल कर करोड़ों रुपये का अवैध लेन-देन किया. पीएमएलए कोर्ट के विशेष जज योगेश कुमार की अदालत में ईडी द्वारा दायर आरोपपत्र में इन तथ्यों का उल्लेख किया गया है.
कमलेश ने फर्जी नीलाम पत्रों के आधार पर कांके अंचल के मौजा चामा में 43 एकड़ से अधिक जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के लिए कागजातों में गड़बड़ी की. झारभूमि में भी गलत तरीके से इंट्री कर कमलेश का साथ दिया. इसके एवज में कमलेश ने अंचल अधिकारियों को बड़ी राशि का भुगतान किया.
इडी द्वारा दायर आरोपपत्र में कहा गया है कि कमलेश की मदद करने के लिए अंचल अधिकारियों ने झारभूमि (पोर्टल) से इंट्री डिलीट की. कांके सीओ जयकुमार राम ने अपने कर्मियों के सहयोग से कई इंट्रियां डिलीट की हैं. साथ ही गलत कागजात तैयार बनाने में भी उसकी मदद की. जमीन की हेरा-फेरी करने के लिए कमलेश ने रिकार्ड रूम के कागजात के साथ भी छेड़छाड़ की. उसकी मदद करने के लिए पंजी-2 में भी छेड़छाड़ की. उसके पन्ने भी फाड़े गये. वहीं, कांके के पूर्व सीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी को कलमेश ने किस्तों में 3.5 करोड़ रुपये का भी भुगतान किया.