साइबर अपराधियों का सबसे बड़ा हथियार है आपका लालच

राँची डेस्क: इंटरनेट और ऑनलाईन ट्रांजेक्सन (online transaction) के इस दौर में साइबर अपराध (cyber crime) काफि सक्रिय हो गया है। आए दिन अखबारों में देखने को मिल जाता है कि झुठे प्रलोभन देकर अपराधियों (criminals) ने लोंगो से लाखों रूपये लुट लिए हैं। इससे बचाव के लिये हमें खुद को यह समझाना होगा की आज के इस महंगाई के दौर में मुफ्त में कोई कुछ नहीं देता। यदि कोई ऐसा प्रलोभन दे रहा है तो उसके पिछे उसका कोई बड़ा लाभ छुपा है।

आज कल एक नया साईबर अपराध बढ़ा है, इसमें साइबर अपराधि सोशल मीडिया पर अपना फेक अकाउन्ट (fake account) बनाकर आपसे दोस्ती करते है। आपको इंटरनेट से डाउन्लोड की हुइ लड़कियों के अश्लिल तश्विर भेजकर आपसे उनका रेट तय कर वीडियो कॉल (video call ) करने की बात कहते हैं। जैसे ही आप उस मैसेज का रिपलाई करते है आपको डेमो के रूप में वीडियो कॉल कर एक इंटर्नेट (internet) से डाउन्लोड (download) किया हुआ वीडियो दिखाकर 1 से 2 घंटे के वीडियो कॉल का वादा करते हैं। जैसे ही आप इसके लिये उसके पैसे देते हैं वे आपको ब्लॉक (block) कर देते है।
वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर करते हैं ब्लैकमेल
इस तरह के साइबर अपराधि आपको फेसबुक (Facebook) पर न्युड वीडियो कॉल करते है जैसे ही आप कॉल उठाते है वो उसका स्क्रिन रिकॉर्ड (Screen record) कर वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद आपको वह वीडियो भेजकर आपसे पैसे मांगते है कि यदि आप पैसे नहीं देंगे तो यह वीडियो आपके शोसल मीडिया के दोस्तों को भेज कर आपको बदनाम कर देंगें।
सोशल साइट्स पर आपका आपके अकॉन्ट का नकल बनाकर दौस्तों से पैसे मांगना
इस तरह के अपराध में अपराधि आपके सोशल साइट्स जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम पर आपके अकॉउन्ट के जैसा हुबहु अकॉउन्ट बनाकर आपके दोस्तों से आपके किसी परेशानी का जिक्र कर पैसे मांगते है। दोस्त को परेशान देखकर लोग पैसे भेज ही देते हैं।
कम दाम पर समान बेचने का प्रलोभन देकर करते हैं ठगी
इस तरह के अपराधी सोशल साइट्स (social sites) पर कम मुल्य पर कैमरा, आइफोन, लैपटॉप, बाइक, गाड़ी को बेचने के लिये ऐड लगाते हैं। जैसे ही ऐड देखकर आप मैसेज या कॉल करते है। वे आपसे ऑनलाइन पेमेंट और समान का आपके घर तक डीलीवरी का वादा करते हैं। जैसे ही आप इस चक्कर में फंसते है वे आपसे जीतना हो सके ठगी कर लेते हैं।
इनसे बचने के लिये क्या करें
इनके अलावा कैशबैक की गारंटी देकर, लॉटरी में राशि जीतने की बात कहकर आदि कइ तरह के प्रलोभन देकर ये आपसे ठगी करते हैं। इनसे बचने के लिये अनजान लोगों के वीडियो कॉल का जवाब न दें। अनजाने नंबर से आए कॉल पर विश्वास ना करें। अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट का नंबर आदि जानकारियाँ किसी अनजान व्यक्ती से साझा न करें। बैंक कभी भी यह सारी चीजें आप से नहीं मांगती। फोन पे, गूगल पे, यूपीआई ट्रांजैक्शन (UPI transactions) करते समय विशेष ध्यान रखें जब तक पूरी तरह से कन्फर्म ना हो कोई भी ट्रांजैक्शन ना करें।