कांके विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता नीरज ने लोगों को मतदान में लिए चलाया जागरूकता अभियान
On

रांची : कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने रविवार को कांके विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मतदान को लेकर जान जागरूकता अभियान चलाया। जन संम्पर्क के माध्यम से श्री भोगता ने लोगों से घर घर जाकर उनसे मुलाकात की एवं समस्याएं सुनी साथ ही लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने लिए एक ईमानदार और काम करने वाला नेता चुनना है।
उन्होंने कहा कि आज के दौर में हम ग्रामीणों और किसानों के लिए कई सारी योजनाएं है लेकिन सही नेतृत्व नही होने के कारण हम सबों को उन योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं मिल पाता है। इसलिए हम लोगों को वैसे प्रतिनिधि चुनना चाहिए जो हमारे आवाज को दिल्ली तक पहुंचाएं और हमें सरकारी योजना के साथ-साथ शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार देने में सफल हो सके।
जन जागरूकता में बिरसा उरांव ,बालेश्वर गंझू, विकास विश्वकर्मा ,हीरालाल लोहरा, कृष्णा सिंह, राजेश सिंह, हरीश लोहरा ,आरिफ अंसारी, आनंद गंझू, विकाश विश्कर्मा, हीरालाल लोहरा ,कृष्णा सिंह,राजेश सिंह व अन्य सदस्य शामिल हुए।
Edited By: Samridh Jharkhand