झारखंड का पैसा हड़पने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार: केशव महतो कमलेश

केशव महतो कमलेश ने कहा, झूठ बोलने का भाजपा का है पुराना इतिहास 

झारखंड का पैसा हड़पने की कोशिश कर रही केंद्र सरकार: केशव महतो कमलेश
केशव महतो कमलेश (फाइल फोटो)

केशव महतो कमलेश ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के हकमारी की कोशिश कर रही है और झारखंड से भाजपा के 12 सांसद मौन होकर तमाशा देख रहे हैं. अगर भाजपा सांसदों को शर्म है तो झारखंड के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज़ उठाएं.

रांची: झारखंड में चुनाव हारने के कारण भाजपा निर्लज्जता की हद पार कर रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि वित्त राज्य मंत्री द्वारा झारखंडी जनता का 1.36 लाख करोड रुपए बकाये कर की मांग को ठुकराना उनके नियत में आयी खोट को उजागर करता है. झारखंडी जनता द्वारा नकारे जाने को प्रधानमंत्री पचा नहीं पा रहे हैं, यही कारण है कि हार का गुस्सा जनता पर निकालने के लिए झारखंड का पैसा हड़पने की कोशिश केंद्र सरकार कर रही है. भाजपा के नियत हमेशा शक दायरे में रहती है क्योंकि नियत बदलने का, झूठ बोलने का भाजपा का पुराना इतिहास रहा है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नियत पर हमें पूरा शक था, इसलिए चुनाव पूर्व अपने जारी 7 गारंटी में हमने स्पष्ट कर दिया था कि बकाया 1.36 लाख करोड़ की वापसी के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़नी पड़े तो लड़ेंगे. पूरी झारखंड की जनता जानती है कि यह बकाया किस मद का है. यह कोयला पर रॉयल्टी का बकाया है परंतु केंद्र तानाशाही ढंग अपना कर झारखंडियों के पैसे को बेईमानी से हड़पना चाहती है. जनता इस धोखे को देख रही है.

उन्होंने कहा कि कि केंद्र सरकार झारखंड के हकमारी की कोशिश कर रही है और झारखंड से भाजपा के 12 सांसद मौन होकर तमाशा देख रहे हैं. अगर भाजपा सांसदों को शर्म है तो झारखंड के अधिकारों की रक्षा के लिए आवाज़ उठाएं. अपने आका से बकाया की वापसी का दबाव बनाए ताकि झारखंड में इन पैसों से विकास का काम हो सके. झारखंड से केंद्र सरकार में दो मंत्री हैं लोकसभा की 14 में से 9 सीटों पर जनता ने जनादेश दिया परंतु यह दुर्भाग्य की बात है कि इस प्रकरण पर यहां के भाजपा के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की जुबान फेविकोल से चिपक गई है. जनता के हक की आवाज बुलंद करने की जगह कुंडली मारकर बैठ गए हैं.

इस देश में अजीबोगरीब ढंग से शासन चल रहा है. प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री द्वारा पत्र लिखने, कानून में प्रावधानों,न्यायिक फैसले के बावजूद गैर भाजपा शासित राज्यों को अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ती है. प्रधानमंत्री कार्यालय,वित्त मंत्रालय,नीति आयोग के समक्ष कई बार मांगें रखी गई. राज्य के अधिकारियों द्वारा हर मौके पर बकाया की मांग की गई परंतु केंद्र ने राज्य सरकार के साथ सौतेलेपन का व्यवहार अपनाये रखा.

यह भी पढ़ें  Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित Koderma News: छतरबर में यज्ञ को लेकर निकले महिलाओं के जुलूस पर पथराव, पुलिस के पहुँचने पर मामला नियंत्रित
Koderma News: ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, एक अन्य घायल
Koderma News: बच्चों को संस्कार पूर्ण शिक्षा देना स्कूलों का अनिवार्य दायित्व: डॉक्टर नीरा यादव
आज का राशिफल : क्या कहती है आपकी किस्मत ?
Giridih News: पिहरा में ईद मिलन समारोह का आयोजन
Giridih News: प्रवासी मजदूर की सऊदी अरब में मौत, परिवार में शोक की लहर
Hazaribag News: डेंटल काॅलेज में पांच दिवसीय युवा सशक्तिकरण और कौशल कार्यशाला एस प्लस हुआ आयोजन
Hazaribag News: रामनवमी पर्व दौरान सभी प्रकार के खुदरा शराब की दुकानें, रेस्तरों एवं बार परिसर रहेंगे बंद
Hazaribag News: ओम आरोहणम् संस्थान द्वारा बडा रामनवमी पूजा उत्सव को लेकर अस्त्र- शस्त्र वितरण का आयोजन
Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर
Hazaribag News: सांसद मनीष जायसवाल ने किया पोस्टर लांच, कहा फोटोग्राफरों का हो रहा महाकुंभ
Hazaribag News: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सांसद प्रतिनिधि बनें डॉ. सुकल्याण मोइत्रा