बाबूलाल मरांडी ने JSSC CGL परीक्षा को लेकर राज्य सरकार पर साधा निशाना
आंदोलनकारी छात्रों पर पुलिस कार्रवाई बंद करे सरकार
By: Sujit Sinha
On
रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मरांडी ने कहा कि JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी का विरोध करने वाले आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा की जा रही कारवाई बेहद चिंताजनक है, एवं मुख्यमंत्री पर निशाना साधा कि यदि यह सूचना सही है तो फिर सत्ता के अहंकार में लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या कतई उचित नहीं है, जनता ने आपको बहुमत प्रदान किया है. इसलिए जनादेश का सम्मान करते हुए छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करें. और आगे कहा कि इस मामले का संज्ञान लेकर छात्र आंदोलनकारियों पर किए जा रहे पुलिसिया कारवाई को अविलंब रोका जाए.
Edited By: Sujit Sinha