विस चुनाव की हार पर भाजपा ने की समीक्षा, दो दिवसीय बैठक की रिपोर्ट कल सौंपेंगे दिल्ली आलाकमान को
दो दिन चलेगी भाजपा की समीक्षा बैठक
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय मौजूद रहे. बैठक में सबसे पहले चुनाव में हारे भाजपा प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई. किन मुद्दों पर प्रत्याशी सफल नहीं हो पाए, उन तमाम बिंदुओं पर मंथन किया गया
रांची: झारखंड बिधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद शनिवार को भाजपा ने समीक्षा बैठक की. राजधानी रांची के भाजपा मुख्य कार्यलय में बैठक आहूत की गयी थी. बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष कर रहे थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र राय मौजूद रहे. बैठक में सबसे पहले चुनाव में हारे भाजपा प्रत्याशियों के साथ बैठक की गई. किन मुद्दों पर प्रत्याशी सफल नहीं हो पाए, उन तमाम बिंदुओं पर मंथन किया गया. उसके बाद विधानसभा प्रभारियों के साथ बैठक की गई.
बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने कहा, दो दिवसीय बैठक के समाप्त हो जाने के बाद ही बताएंगे कि हार वजह क्या रही. पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चंदनकियारी सीट से भाजपा के उम्मीदवार अमर बाउरी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मंईयां सम्मान योजना के जरिये वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश की गई. चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले महिलाओं के खाते में पैसे डाले गए. गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी अमित मंडल ने बताया कि इंडिया गठबंधन के नेताओं ने आदिवासी मतदाताओं को दिग्भ्रमित करने की कोशिश की. उन्हें झूठे वादों के जरिये प्रभावित करने की कोशिश की गई. भाषा के नाम बाहरी भीतरी के मुद्दों को बल दिया गया.
भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप शाही ने कहा कि हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने कहा कि हम हार स्वीकार करते हैं. झारखंड के मतदाताओं में लगातार हमारा विश्वास बढ़ा है. हालांकि, बीजेपी के द्वारा उठाये हुए तमाम मुद्दों में कुछ मुद्दे जनता से नहीं जुड़ पाए. बता दें कि दो दिवसीय बैठक में जो फीडबैक मिलेगा उसे संगठन के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष दिल्ली में आलाकमान को सौंपेंगे.