भोजपुरी फिल्म ‘जय मां छिन्न मस्तिका, रजरप्पा वाली माई’ के कलाकारों को भोजपुरी युवा विकास मंच ने किया सम्मानित
मंदिर और रजरप्पा के आस पास के गांवों में चल रही है फिल्म की शूटिंग
देश के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ इस मंदिर का 6000 साल पुराना इतिहास रहा है.रजरप्पा के भैरवी -भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर को आस्था का धरोहर भी माना जाता है.
रांची: भोजपुरी युवा विकास मंच झारखंड एवं रिलेशंस ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी शक्तिपीठ मां छिन्नमस्तिका पर बन रही आज तक की सबसे पहली भोजपुरी फ़िल्म "जय मां छिन्नमस्तिके " रजरप्पा वाली माई के सभी कलाकारों को मंगलवार को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर भोजपुरी युवा विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी जी ने सभी कलाकारों को शॉल,अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय कांके पिठौरिया की संचालिका बी के राजमती, जोहार फार्मा सियोटिकल के निदेशक अमित कुमार, जय श्रीवास्तव, झारखंड के फिल्म पी आर वो संजय पुजारी आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
ज्ञात हो कि मां छिन्नमस्तिके झारखंड का एक बड़े धार्मिक स्थल के रूप में विख्यात है. देश के दूसरे सबसे बड़े शक्तिपीठ इस मंदिर का 6000 साल पुराना इतिहास रहा है.रजरप्पा के भैरवी -भेड़ा और दामोदर नदी के संगम पर स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर को आस्था का धरोहर भी माना जाता है. कहा जाता है कि इस मंदिर में बिना सिर वाली देवी मां की पूजा होती है. मान्यता है कि मां इस मंदिर में दर्शन के लिए आए सभी भक्तों की सारी मनोकामनाएं भी पूरी करती हैं.
इसी गौरव इतिहास को चरितार्थ करने के उद्देश्य से शुभम फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म "जय मां छिन्नमस्तिके"रजरप्पा वाली माई की पूरी शूटिंग मंदिर और रजरप्पा के आस पास के गांवों में चल रही है.
इस फिल्म के निर्माता शैलेन्द्र सिंह (बबलू), निर्देशक विष्णु शंकर बेलू , अभिनेता राहुल सिंह,अभिनेत्री अंजना सिंह, विलेन सूर्या द्विवेदी,विष्णु शंकर बेलू, कॉमेडियन मटरू सिंह, जे नीलम, उमाकांत राय, प्रेरणा सिंह, संजीव मिश्रा,रानी सिंह, दीपिका सिंह,श्वेता सिंह, खुशबू यादव,मनीष सिंह आदि कई भोजपुरी के जाने माने कलाकार इस फिल्म में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. यह जानकारी अमन ने