झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी

विधायक अमित यादव,पूर्व विधायक जेपी वर्मा और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम भाजपा में शामिल

झारखंड से पति और पत्नी की सरकार हटाकर डबल इंजन सरकार बनानी है: बाबूलाल मरांडी
मिलन समारोह में बाबूलाल मरांडी, लक्ष्मीकांत बाजपेई व अन्य नेतागण

इस ठगबंधन और जनविरोधी नीतियों को जैसे लोकसभा चुनाव में जनता ने नकारा और मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा किया। उसी प्रकार से झारखंड से भी भ्रष्ट निकम्मी ठगबंधन सरकार को हटाकर डबल इंजन की सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनाने का संकल्प लें।

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज राज्य के सत्ताधारी दल झामुमो कांग्रेस और राजद पर जमकर निशाना साधा। शनिवार को पूर्व विधायक जेपी वर्मा,विधायक अमित यादव और पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम द्वारा प्रदेश कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण के अवसर पर वह बोल रहे थे।उन्होंने सदस्यता ग्रहण के अवसर पर  बधाई एवम शुभकामनाएं दी। करम पर्व की भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो अब परिवार की भी नही बल्कि केवल पति पत्नी की पार्टी बनकर रह गई है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार काम करने केलिए नही बल्कि कमाने केलिए बनी ।इस सरकार ने अपने एक भी वादे पूरे नही किए।बताने केलिए इस सरकार के पास पांच काम भी नही हैं। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने नौकरी और बेरोजगारी भत्ता नहीं दिए लेकिन अबतक नौकरी के नाम पर 17 युवाओं की मौत जरूर दी है। कहा कि कांग्रेस पार्टी के युवराज को अब भारत का लोकतंत्र नहीं बल्कि चीन का तानाशाह पसंद आ रहा। हजारों सिखों की हत्या करने वाली कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी सिख समुदाय के बारे में विदेश की धरती पर गलत बयानी कर रहे। कांग्रेस पार्टी को न देश से प्रेम है न देश वासियों से। यह कांग्रेस अब तो देश के संविधान में दलितों पिछड़ों,आदिवासियों को मिले आरक्षण को भी समाप्त करने को सोच रही। उन्होंने आह्वान किया कि इस ठगबंधन और जनविरोधी नीतियों को जैसे लोकसभा चुनाव में जनता ने नकारा और मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार मोदी सरकार का संकल्प पूरा किया। उसी प्रकार से झारखंड से भी भ्रष्ट निकम्मी ठगबंधन सरकार को हटाकर डबल इंजन की सरकार भाजपा के नेतृत्व में बनाने का संकल्प लें।

WhatsApp Image 2024-09-14 at 18.47.36_d3678f8f (1)
बाबूलाल मरांडी से आशीर्वाद लेते विधायक अमित यादव

प्रदेश प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कहा कि आज भाजपा के प्रति जन जन में झुकाव बढ़ रहा। उन्होंने कहा कि नवनीत हेंब्रम जैसे लोग पुलिस की अच्छी नौकरी छोड़कर राजनीति के कठिन मार्ग के पथिक बन रहे यह देश केलिए, राज्य केलिए शुभ लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि हमें मोदी सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है।साथ ही भ्रष्ट निकम्मी राज्य सरकार की विफलताओं को उजागर करते हुए प्रदेश में भी एक मजबूत भाजपा एनडीए की सरकार बनाने को संकल्पित होना है। कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनता का भरोसा बढ़ा है। वहीं प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम ज्वाइनिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि भाजपा झारखंड की पीड़ा जानती है। भाजपा ने ही अलग राज्य के सपने को साकार किया । भाजपा की सरकार ही इसे सजाएगी,संवारेगी।

इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करते हुए विधायक अमित यादव यादव ने कहा कि निर्दलीय होकर भी मैं सदा दल के साथ रहा l आज इसकी संवैधानिक औपचारिकताएं पूरी हो रही।  उन्होंने कहा कि पार्टी जो भी जिम्मेवारी देगी मैं उसे पूरा करने में पूरी ताकत झोंक दूंगा। पूर्व विधायक जेपी वर्मा ने कहा कि अपने घर में आकर पूर्ण महसूस कर रहा। यह पार्टी एक विशाल महा समुद्र है। कहा कि पार्टी से मेरा पुराना नाता है। जितना दिन दूर रहा वह मेरे जीवन का काला अध्याय है। पूर्व डीएसपी नवनीत हेंब्रम ने कहा कि राज्य की पीड़ा को दूर करने एक खुशहाल और विकसित झारखंड बनाने के संकल्प के साथ मैंने राजनीति को अपनाया है। भाजपा जन भावनाओं को समझते हुए विकासोन्मुख पार्टी है ।राष्ट सेवा के स्पष्ट विचार नीति और नेतृत्व के साथ पार्टी देश समाज की सेवा कर रही।

यह भी पढ़ें Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किया गया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2024-09-14 at 18.48.01_8cb9fc6b (1)
भाजपा में शामिल होने के मौके पर मौजूद समर्थक

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता विजय चौरसिया ने किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में झामुमो से दिनेश वर्मा,अमित पांडे,वीरेंद्र मंडल, अरुण राणा, राजू शर्मा,विकास पाठक,सुनील रवानी,दिलचंद्र वर्मा,प्रयाग वर्मा,रत्न गुप्ता,राजू मंडल,झंडू वर्मा,दीपक पाठक,जितेंद्र सिंह,सचित गुप्ता,जितेंद्र हाजरा,बसंत वर्मा सहित सैकड़ों शामिल हैं।

यह भी पढ़ें Ranchi news: प्रोजेक्ट भवन में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया बजट पूर्व संगोष्ठी (25-26)

Edited By: Shailendra Sinha

Latest News

आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा आज 19 जनवरी का दिन, पढ़ें आज का राशिफल आज का राशिफल: मेष से लेकर मीन तक कैसा रहेगा आज 19 जनवरी का दिन, पढ़ें आज का राशिफल
पर्यावरण रसायन विज्ञान की प्रायोगिक पुस्तक शोधकर्ताओं के लिए अमूल्य संसाधन: कुलपति डॉ तपन कुमार
Ranchi news: Dspmu डीएसपीएमयू में सिंडिकेट की 23 वीं बैठक की गई आयोजित, कई गणमान्य हुए शिरकत
Palamu news: एसपी ने की जिलास्तरीय क्राइम मीटिंग, अपराध नियंत्रण का एक्शन प्लान तैयार  
Koderma news: डीएवी ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान
Dumka news: गरीबों के बीच किया गया कम्बल का वितरण
Crime news: रिम्स में चतरा से आई महिला के साथ दुष्कर्म, मचा हड़कंप
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए केंद्र और राज्य को मिलकर करना होगा कार्य: हेमन्त सोरेन
सलीमा टेटे को अर्जुन पुरस्कार मिलना झारखंडी समाज के लिए गर्व का विषय: विजय शंकर नायक
Koderma news: खेल महोत्सव के फुटबॉल और वॉलीबॉल में रोमांचक फाइनल, केन्द्रीय मंत्री ने विजेताओं को किया सम्मानित
Dumka news: वायुसेना अग्निपथ योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अचानक बिगड़ी तबीयत, टाटा मेन हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती