पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अचानक बिगड़ी तबीयत, टाटा मेन हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
By: Samridh Desk
On

रांचीः सरायकेला के बीजेपी विधायक चंपाई सोरेन की तबीयत बिगड़ गई है। चंपाई सोरेन को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर उन्हे जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य संबंधित जटिलताओं की वजह से आज सुबह मुझे टाटा मेन हॉस्पिटल (जमशेदपुर) में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है।
अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूँ और बहुत जल्द, पूर्णतः स्वस्थ होकर, आप सभी के बीच वापस आऊंगा। pic.twitter.com/jGNaaTeYa9 — Champai Soren (@ChampaiSoren) January 17, 2025
चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी तबीयत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मुझे आज सुबह टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है, और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत जल्द, पूरी तरह से स्वस्थ होकर, आपके बीच वापस आऊंगा.'
Edited By: Sujit Sinha