Ranchi news: Dspmu डीएसपीएमयू में सिंडिकेट की 23 वीं बैठक की गई आयोजित, कई गणमान्य हुए शिरकत

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के कांफ्रेंस हॉल में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की 23 वीं बैठक आयोजित की गई। आज की इस बैठक में पूर्व में 24 दिसंबर 2024 को आयोजित 22 वीं आकस्मिक सिंडिकेट की बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि की गई।

इस अभिषद में अन्यान्य मुद्दों के तहत विश्वविद्यालय में विभागीय वरीयता से संबंधित मसलों के लिए विचार विमर्श हुआ और इस दिशा में जल्द ही अग्रेत्तर कार्यवाही पर सहमति बनी। कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, कुलाधिपति नामित सदस्य झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, रांची के कुलपति डॉ डी के सिंह, आमंत्रित सदस्य वित्त पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार मिश्रा , साइंस डीन डॉ ईश्वरी प्रसाद गुप्ता, डॉ अयूब और सदस्य के तौर पर डीएसडब्ल्यू सह भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ सर्वोत्तम कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो राजेश कुमार सिंह और हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जिंदर सिंह मुंडा मौजूद थे।