शिव मंदिर को असामाजिक तत्वों ने बनाया निशाना, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा
On

रांची: राजधानी रांची की शांति भंग करने के लिए असामाजिक तत्वों (Anti-social elements) ने धार्मिक स्थल को निशाना बनाया है. मिली जानकारी के अनुसार रांची के रंगरेज गली में स्थित शिव मंदिर (Shiva temple located in Rangrej Gali) का शिवलिंग को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ा गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और रंगरेज गली में स्थित सारी दुकाने बंद करा दी.

कोतवाली थाना (Police station) से कुछ दूर स्थित धार्मिक स्थल पर हमला हुआ है. लेकिन अपराधी अभी भी पुलिस के पकड़ से दूर हैं. लोगों का कहना है कि हिन्दू की भावना से ये लोग खेल रहें हैं. जिसे हमलोग बर्दाशत नहीं करेगें. मौके पर स्थानीय सांसद संजय सेठ (MP Sanjay Seth) और सिटी एसएसपी पहुंचे हैं. लोगों का समझाकर मामला शांत कराने में लगे हुए हैं.
Edited By: Samridh Jharkhand