पाकुड़ और डुमरी से आजसू प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, जनता का मिला अपार समर्थन
सुदेश महतो ने कहा, सरकार ने जनभावनाओं का अपमान कर लोगों को छला

सुदेश महतो ने कहा कि राज्य कुव्यवस्था और अराजकता से त्रस्त, एनडीए सरकार बनाने के लिए जनता तैयार है. सरकार ने जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास की जगह अपना विकास किया है. इनकी गलत नीतियों के चलते राज्य की पहचान बदल गई है.
रांची : सरकार ने जनभावनाओं का अपमान कर लोगों को छला है. इन्होंने जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास की जगह अपना विकास किया है. इनकी गलत नीतियों के चलते राज्य की पहचान बदल गई है. हमारा झारखंड आज देशभर में लूटखंड के नाम से जाना जा रहा है. यह दुःखद है. हमारी तैयारी राज्य की खोई अस्मिता को पुनः स्थापित करने की है.

राज्य भर में परिवर्तन की लहर है. यह लहर डुमरी में भी देखने को मिल रही है. यशोदा देवी को जनता का मिल रहा अपार जनसमर्थन इस बात की गवाही दे रहा है कि डुमरी में भी एनडीए जीत हासिल करने वाला है. पिछली बार जो कमी रह गई थी इस बार जनता अपने मताधिकार से उस कमी को दूर करने को तैयार है.
पाकुड़ में उन्होंने कहा कि पाकुड़ विकास के मानकों पर पिछड़ गया है. कांग्रेस को जनता ने अपना मत देकर जीत का आशीर्वाद दिया. विधायक से मंत्री भी बने लेकिन इन्होंने जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने पांच वर्षों में क्या, कितना और कैसे काम किया आज पूरे झारखंड को पता है. कांग्रेस की राजनीति का आधार तुष्टिकरण है.
राज्य में व्याप्त कुव्यवस्था और अराजकता से जनता त्रस्त है. जनता बदलाव चाहती है. राज्य को आगे ले जाने के लिए एक ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो जनता की हर आवश्यकता को समझे. बिना किसी भेदभाव के हर समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए कृतसंकल्पित होकर काम करे. राज्यवासी एनडीए के विकास से जुड़े विचारों और संकल्पों के साथ है. एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है.