दीपावली बाद अब झारखंड में लगेगा स्टार प्रचारकों का जमावड़ा
अमित शाह कल रांची आयेंगे जबकि पीएम मोदी 4 नवंबर को करेंगे झारखंड का दौरा
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेता प्रचार करेंगे.
रांची: दीपावली के समापन बाद अब झारखंड में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा लगेगा. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. वहीं कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी सहित कई दिग्गज नेता प्रचार करेंगे. BJP सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल यानी 2 अक्तूबर को रांची पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद अमित शाह 3 अक्तूबर को तीन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह घाटशिला, सिमरिया व बरकट्ठा में चुनावी सभा कर प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आयेंगे.

Edited By: Subodh Kumar