बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 128 वां जयंती मनाई गई
On

रांची : प्रदेश राजद कार्यालय में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 128 वां जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रदेश राजद महासचिव सह प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान बनाने में अपना अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान महात्मा गांधी व बाबा साहेब के महान विचारों से भरा देश है, बाबा साहेब का सन्देश सामाजिक कर्तव्यों के निर्वहन और मार्गदर्शन के लिए अनन्त पूंजी है।
प्रदेश उपाध्यक्ष व वरिष्ठ राजद नेता राजेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब का आदर्शो और संकल्पों को आजीवन निभाना ही हमारा मूल धर्म है। कार्यक्रम में सन्तोष यादव, कमल पांडेय, रामकुमार यादव, अवधेश पाल, निरंजन महतो, अनिल राम, बीरेंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Edited By: Samridh Jharkhand