मांडू की जनता के प्यार का मैं ऋणी हूँ, इसकी अदायगी जरूर करूंगा : संजय मेहता
संजय मेहता को मांडू में मिल रहा अपार जनसमर्थन
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए संजय मेहता ने कहा कि मांडू की जनता ने उन्हें जो प्यार दिया है वो उसके ऋणी हैं. यह ऋण वो जरूर चुकाएंगे.
रामगढ़: JBKSS के केन्द्रीय अध्यक्ष सह मांडू विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी संजय मेहता लगातार चुनावी अभियान में लगे हुए हैं. वे जगह जगह जा कर जनसम्पर्क कर रहे हैं और अपने समर्थन में वोट मांग रहे हैं. सोमवार को उन्होंने चानो पंचायत एवं गाल्होवार पंचायत के कई ग्रामों का भ्रमण किया. इस दौरान समर्थकों ने उनका जगह जगह फूल– माला पहना कर स्वागत किया. संजय मेहता ने सभी से आशीर्वाद लेते हुए आगामी चुनाव में क्रमांक संख्या 18 के हेलमेट छाप पर वोट करने आह्वान किया.

Edited By: Subodh Kumar