Palamu News: दो बाइक की आपस में हुई जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत
हादसे में 2 अन्य घायलों की स्थिति गंभीर
दोनों लड़के छतरपुर की ओर जा रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर ऊपरी कला गांव के पास दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें दो लड़कों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे हुआ. हादसे में 17 साल के आदिल और बिट्टू कुमार की मौक पर ही मौत हो गई.
घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों लड़के छतरपुर की ओर जा रहे थे. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से उनके बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दीपक कुमार (22 वर्ष) और रानी कुमारी (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल दीपक और रानी को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया.