Palamu news: गुप्त सूचना के आधार पर मनातू थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 20 एकड़ अवैध अफीम नष्ट
आम नागरिकों से पुलिस ने की सहयोग की खास अपील
By: Sujit Sinha
On
यह कार्रवाई झारखंड सरकार के नशामुक्ति अभियान और अवैध गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है।
पलामू: मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झांटी के जंगल में पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में करीब 20 एकड़ क्षेत्र में अवैध रूप से की गई पोस्ता (अफीम) की खेती को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि झांटी गांव के जंगल में बड़े पैमाने पर अवैध पोस्ता की खेती की जा रही है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी, मनातू के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया और मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और अवैध खेती को नष्ट कर दिया।
यह कार्रवाई झारखंड सरकार के नशामुक्ति अभियान और अवैध गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण के उद्देश्य से की गई है।
इस कार्रवाई के दौरान खेत मालिकों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस की अपील:
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि के बारे में जानकारी देने में सहयोग करें। आपकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।
Edited By: Sujit Sinha