भाजपा ही झारखंड में सुशासन का उदय करेगी: शिवराज सिंह चौहान 

शिवराज बोले, JMM-CONG झूठों के हैं सरदार

भाजपा ही झारखंड में सुशासन का उदय करेगी: शिवराज सिंह चौहान 
जनसभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान.

शिवराज सिंह ने कहा कि जेएमएम ने झारखंड की धरती को तबाह और बर्बाद कर दिया है. झारखंड को संवारने का काम अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करेगी.  

पलामू/हुसैनाबाद: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड की हुसैनाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कमलेश कुमार सिंह और विशुनपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार समीर उरांव के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांच साल में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन सरकार ने पांच साल पहले 144 वादे किए थे, लेकिन इन पांच सालों में एक भी वादा पूरा नहीं किया. आरजेडी के नेता तो पहले झारखंड बनने का विरोध करते थे, और अब चुनाव से पहले झूठे वादे करने और झारखंड की जनता से वोट मांगने आ गए हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि जेएमएम ने झारखंड की धरती को तबाह और बर्बाद कर दिया है. झारखंड को संवारने का काम अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही करेगी.  

हेमंत सोरेन कमाल के जादूगर हैं

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री बहुत अजब गजब हैं. वो कमाल के जादूगर हैं. उन्होंने 2019 में उम्र बताई थी 42 साल, अब 2024 में 5 साल हुए तो 5 साल के हिसाब से उम्र होती है 47 साल, लेकिन हेमंत सोरेन की गति देखिए कि  5 साल के बजाए उनकी उम्र 7 साल बढ़ गई. अब कह रहे हैं कि 49 साल के हो गए. या तो इनको उम्र ही याद नहीं है, ये झूठ बोलने के आदी हैं. जो उम्र तक गलत बता रहे हैं, वो प्रदेश की जनता की भलाई और विकास कैसे कर सकता है. इन्होंने तो झारखंड को पूरी तरह लूट लिया है. वन संपदा, जल संपदा और खनिज संपदा से भरपूर सुंदर राज्य को तबाह और बर्बाद कर दिया है. सोरेन सरकार तो मनरेगा और जल जीवन मिशन का तक पैसा डकार गई है. जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी कभी झारखंड की जनता का भला नहीं कर सकते हैं.   

भाई दूज पर किसके माथे पर तिलक लगाएंगी बहनें

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भाई दूज है. मैं देश भर की बहनों को झारखंड की बहनों को और मध्यप्रदेश की बहनों को भाई दूज की शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन कई बहनें झारखंड की ऐसी हैं जो अपने भाईयों के माथे पर भाई दूज का तिलक नहीं लगा पाएंगी, क्योंकि रोजगार और उत्पाद सिपाही की भर्ती के नाम पर जेएमएम और इंडी गठबंधन की सरकार ने उनको ऐसा दौड़ाया कि, वो जिंदगी की जंग हार गए. ऐसी अव्यवस्थाएं, अमानवियता कभी देखी नहीं गई. 19 नौजवान जिनकी माँ घर पर इंतजार कर रही थी कि बेटा सिपाही की वर्दी पहनकर लौटेगा, लेकिन बच्चे कफन ओढ़कर घर लौटे और उनकी बहनें आज भी अपने भाई का इंतज़ार कर रही है. वो बहनें किसके माथे पर भाई दूज का टीका लगाएंगी. ये हादसा नहीं हत्या थी और इंडी गठबंधन की सरकार को जनता की अदालत में इसका जवाब देना पड़ेगा. 

पेपर लीक करने वाले जाएंगे जेल

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन सरकार ने झारखंड के युवा नौजवानों के भविष्य से साथ खिलवाड़ किया है. यहां कई बार पेपर लीक हुए हैं. इसलिए झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही पेपर लीक मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, भाजपा की सरकार युवाओं को पूरा न्याय देगी. भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि, सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 2 लाख 87 हजार खाली पदों को भरने का प्रस्ताव स्वीकृत किया जाएगा. कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगी, कब रिजल्ट आएगा और कब नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि, 2 लाख 87 हजार भर्तियों के साथ साथ 5 लाख नए अवसर भी देंगे. साथ ही शिवराज सिंह ने कहा कि, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को अच्छी नौकरी की तैयारी के लिए दो साल तक हर महीने 2 हजार रूपए दिए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता

बहनों को हर महीने 2100 रूपए की राशि देंगे

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि  आज मैं आपको भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रभारी के नाते वचन देने आया हूं कि, भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती भी है. मैं केवल कह नहीं रहा हूं, मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना पूरे देश में भाजपा की सरकार ने सबसे पहले शुरू की है. हर महीने बहनों के खाते में राशि डाली जा रही है. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम और उड़िसा सहित कई राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अलग-अलग नामों से बहनों को सम्मान देने की योजना चला रही है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड की बहनों को भी मुस्कुराने का अधिकार है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को बहनों के खाते में 2100 रूपए की राशि दी जाएगी. किसी भी बहन के आंखों में आंसू नहीं रहने देंगे. 

यह भी पढ़ें Hazaribag News: प्रखंड मुख्यालय सहित कोयलांचल इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया ईद उल फितर

माटी, रोटी, बेटी बचाना भाजपा का संकल्प

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में बेटियां सुरक्षित नहीं है, विदेशी घुसपैठिए झारखंड में धड़ल्ले से आ रहे हैं. जेएमएम की सरकार, घुसपैठिए लेकर आ रही है, वोटर लिस्ट में उनका नाम लिखवाती है, उनके आधार कार्ड बनवाती है, क्योंकि वो इनके वोट बैंक है. ये विदेशी घुसपैठिए हमारी आदिवासी बेटियों को भ्रम में डालते हैं, उनसे शादी करते  हैं, उनके नाम पर जमीन खरीदी जाती है और पंचायत पर कब्जा किया जाता है. शिवराज सिंह ने कहा कि झारखंड वासियों ये चुनाव केवल

यह भी पढ़ें Giridih News: मुखिया का प्रयास रहा सफल, खराब चापाकलों की गयी मरम्मत

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा