Pakur News: जिला प्रशासन ने ठंड को देखते हुए चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर की अलाव की व्यवस्था
अलाव की व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों एवं राहगीरों को ठंड से काफी हद तक निजात
-(1).jpg)
उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले में बढ़ती ठंड व शीतलहरी को देखते हुए पाकुड़वासियों को ठंड से बचने केलिए लोगो से अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचने के लिए अपने घर को रखें गर्म
पाकुड़: जिले में बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी के मद्देनजर लोगों को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा सोमवार की संध्या में नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों एवं सभी प्रखंडों के प्रमुख चौक चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. जिले के विभिन्न स्थानों में अलाव की व्यवस्था से क्षेत्र के लोगों एवं राहगीरों को ठंड से काफी हद तक निजात मिल रहा है.

उपायुक्त ने बढ़ती ठंड एवं शीतलहरी से बचने केलिए पाकुड़वासियों से की महत्वपूर्ण अपील
उपायुक्त मनीष कुमार ने जिले में बढ़ती ठंड व शीतलहरी को देखते हुए पाकुड़वासियों को ठंड से बचने केलिए लोगो से अपील करते हुए कहा कि ठंड से बचने के लिए अपने घर को गर्म रखें, इसके लिए पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें, बच्चों को गरम कपड़े पहनाए और रात में दरवाजा व खिड़कियां को खुली न छोड़ें ताकि ठंडी हवाएं घर मे प्रवेश न कर पाएं. ठंड से बचाव हेतु मल्टीलेयर ठंढक का कपड़ा रखें और जब भी बाहर जाएं तो ऊनी कपड़े पहने, गमछे से या टोपी से अपने सर को ढकें. वाहन चलाते समय कम गति नियंत्रित रखें और हेलमेट, दस्ताने का प्रयोग करें. ठंड में पर्याप्त भोजन के साथ गुनगुने पानी का सेवन करें और छोटे बच्चों को घर से बाहर न जाने दें.