रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगायी दहाड़, बोले- अवैध घुसपैठ पर लगायेंगे प्रतिबंध
रक्षा मंत्री ने जेएमएम को बताया आदिवासी विरोधी

राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएमएम आदिवासी विरोधी है. झामुमो सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा नहीं कर पाई. झारखंड में घुसपैठिए घुस रहे हैं. आदिवासियों की संख्या 52 से घटकर 28 फीसदी हो गई है. इसके बावजूद यहां की सरकार को इसकी चिंता नहीं है. ऐसा कानून बनाएंगे जिससे घुसपैठियों से जमीन वापस ली जाएगी.
लोहरदगा: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए गठबंधन से आजसू के उम्मीदवार नीरू शांति भगत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उन्होंने कहा, जनसमूह को देखकर लग रहा है कि आप ने एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को जिताने का मन लिया है. आज से छठ के साथ चुनाव का महापर्व भी शुरू हो गया है. छठ पूजा को लेकर आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें. उन्होंने कहा कि जेएमएम आदिवासी विरोधी है. झामुमो सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा नहीं कर पाई. झारखंड में घुसपैठिए घुस रहे हैं. आदिवासियों की संख्या 52 से घटकर 28 फीसदी हो गई है. इसके बावजूद यहां की सरकार को इसकी चिंता नहीं है. ऐसा कानून बनाएंगे जिससे घुसपैठियों से जमीन वापस ली जाएगी. भाजपा की सरकार बनते ही अवैध घुसपैठ पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि हम घोषणा पत्र बहुत सोच समझकर बनाते हैं. इसलिए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. इस दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन एनडीए है. उन्होंने कहा, हमने कभी झूठ नहीं बोला है. कुछ लोग आपको गुमराह करते हैं. सरकार कैसे चलाई जाती है, ये हम जानते हैं. जेएमएम आदिवासी विरोधी है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि आपने राज्य बनने के बाद से अब तक 13 सीएम बनाये. हमारे एक भी सीएम पर केस नहीं हुआ. जेल नहीं गये, लेकिन यहां के दो- दो सीएम जेल गये. ये दोनों बीजेपी के नहीं थे. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास पर किसी गड़बड़ी का आऱोप नहीं लगा. हमने अलग राज्य बनाया. ये काम कांग्रेस, राजद या झामुमो ने नहीं किया है, हमने किया है.