रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगायी दहाड़, बोले- अवैध घुसपैठ पर लगायेंगे प्रतिबंध

रक्षा मंत्री ने जेएमएम को बताया आदिवासी विरोधी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लगायी दहाड़, बोले- अवैध घुसपैठ पर लगायेंगे प्रतिबंध
जनसभा को संबोधित करते रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह.

राजनाथ सिंह ने कहा कि जेएमएम आदिवासी विरोधी है. झामुमो सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा नहीं कर पाई. झारखंड में घुसपैठिए घुस रहे हैं. आदिवासियों की संख्या 52 से घटकर 28 फीसदी हो गई है. इसके बावजूद यहां की सरकार को इसकी चिंता नहीं है. ऐसा कानून बनाएंगे जिससे घुसपैठियों से जमीन वापस ली जाएगी.

लोहरदगा: विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से स्टार प्रचारक एवं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. यहां उन्होंने एनडीए गठबंधन से आजसू के उम्मीदवार नीरू शांति भगत के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उन्होंने कहा, जनसमूह को देखकर लग रहा है कि आप ने एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत को जिताने का मन लिया है. आज से छठ के साथ चुनाव का महापर्व भी शुरू हो गया है. छठ पूजा को लेकर आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें. उन्होंने कहा कि जेएमएम आदिवासी विरोधी है. झामुमो सरकार जल, जंगल और जमीन की रक्षा नहीं कर पाई. झारखंड में घुसपैठिए घुस रहे हैं. आदिवासियों की संख्या 52 से घटकर 28 फीसदी हो गई है. इसके बावजूद यहां की सरकार को इसकी चिंता नहीं है. ऐसा कानून बनाएंगे जिससे घुसपैठियों से जमीन वापस ली जाएगी. भाजपा की सरकार बनते ही अवैध घुसपैठ पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं नीरू शांति भगत के पति कमल किशोर भगत को भी जानता था. वे कर्मठता के प्रतीक थे. आजसू को धन्यावद कि नीरू को प्रत्याशी बनाया है. आपसे अपील करने आया हूं इनको समर्थन दीजिये. हवा का रुख पूरी तरह से साफ हो गया. विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के जो प्रस्तावक रहे,  उसी मंडल मुर्मू ने बीजेपी की सदस्यता ले ली. उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएमएम की सरकार जा रही है और बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन रही है. रक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड को बीजेपी ने बनाया है. तीन राज्य हमने बनाये. बीजेपी जो कहती है वो करती है. हम अपने वचन को निभाते हैं. हमारे घोषणा पत्र को देख लीजिये. एक भी वादा ऐसा नहीं है जो हमने पूरा नहीं किया. 

भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर उन्होंने कहा कि कहा कि हम घोषणा पत्र बहुत सोच समझकर बनाते हैं. इसलिए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. इस दुनिया का सबसे बड़ा गठबंधन एनडीए है. उन्होंने कहा, हमने कभी झूठ नहीं बोला है. कुछ लोग आपको गुमराह करते हैं.  सरकार कैसे चलाई जाती है, ये हम जानते हैं. जेएमएम आदिवासी विरोधी है. 

रक्षा मंत्री ने कहा कि आपने राज्य बनने के बाद से अब तक 13 सीएम बनाये. हमारे एक भी सीएम पर केस नहीं हुआ. जेल नहीं गये, लेकिन यहां के दो- दो सीएम जेल गये. ये दोनों बीजेपी के नहीं थे. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा और रघुवर दास पर किसी गड़बड़ी का आऱोप नहीं लगा. हमने अलग राज्य बनाया. ये काम कांग्रेस, राजद या झामुमो ने नहीं किया है, हमने किया है. 

 

 

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा