Latehar News: आपसी रंजिश में मारा गया 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार
NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था छोटू खरवार
By: Subodh Kumar
On

नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली मामलों का अभियुक्त था. लातेहार के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.
लातेहार: 15 लाख के इनामी माओवादी छोटू खरवार की आपसी लड़ाई में मारे जाने की खबर सामने आयी है. घटना लातेहार जिले के नवाडीह में मंगलवार की देर रात हुई है. नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली मामलों का अभियुक्त था. लातेहार के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.

Edited By: Subodh Kumar