Latehar News: आपसी रंजिश में मारा गया 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार
NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था छोटू खरवार
नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली मामलों का अभियुक्त था. लातेहार के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.
लातेहार: 15 लाख के इनामी माओवादी छोटू खरवार की आपसी लड़ाई में मारे जाने की खबर सामने आयी है. घटना लातेहार जिले के नवाडीह में मंगलवार की देर रात हुई है. नक्सली कमांडर छोटू खरवार 100 से अधिक नक्सली मामलों का अभियुक्त था. लातेहार के अलावा अन्य जिलों के थानों में भी इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. उसका नाम एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था. एनआईए ने उस पर तीन लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था.
छोटू खरवार लातेहार के छिपादोहर इलाके का रहने वाला था. वह माओवादियों के कोयल-शंख जोन का इंचार्ज था और गुमला, लोहरदगा तथा लातेहार जिलों में सक्रिय था. हाल के दिनों में उसने लेवी वसूली के लिए कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था, जिसमें एक दैनिक वेतन भोगी कर्मी की हत्या भी शामिल है.