कोडरमा: 40 वर्षीय अधेड़ के साथ शादी का झांसा देकर बेचने के फिराक में था सौतेला पिता
शादी का झांसा देकर बेचने के फिराक में था 40 वर्षीय अधेड़
सूचना मिलने के बाद बीडीओ सौरव कुमार, थाना प्रभारी विजय गुप्ता व चाइल्ड लाइन की टीम पूरनाडीह पहुंचकर झांसा देकर शादी करने की मंशा पर पानी फेर दिया।
कोडरमा: सतगावां थाना क्षेत्र के मरचोई पंचायत अंतर्गत पुरनाडीह में सोमवार को झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ शादी करने का मंशा पर ग्रामीणों ने पानी फेर दिया। गांव के ही उमेश राजवंशी, राजेन्द्र राजवंशी आदि ने बताया कि संजय राजवंशी की 13 वर्षीय बेटी को सौतेले मां बाप राजस्थान के 40 वर्षीय अधेड़ के साथ शादी का झांसा देकर बेचने के फिराक में था।

इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन व चाइल्ड लाइन कोडरमा को दी गई। इधर इस मामले को लेकर सोमवार को सूचना मिलने के बाद बीडीओ सौरव कुमार, थाना प्रभारी विजय गुप्ता व चाइल्ड लाइन की टीम पूरनाडीह पहुंचकर झांसा देकर शादी करने की मंशा पर पानी फेर दिया। साथ ही साथ उक्त युवक को पकड़कर थाने लायी गयी जहाँ थाने में युवक से पूछताछ की जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार बताया जाता है कि इसके पूर्व भी 2 लड़कियों को इसी तरह झांसा देकर बेच दी गई। गुप्त सूत्रों के अनुसार बताया जाता है उत्तरप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात आदि महानगरों से ग्रामीण क्षेत्रों में शादी का झांसा देकर लड़कियों की तस्करी बड़ी पैमाने पर की जा रही है। लेकिन जिस क्षेत्र के लोग जागरूक हैं वहां का मामला सामने आ रहा है। मौके पर मुखिया उत्तम सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।