लालू यादव राजद प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे कोडरमा, बोले- भाजपा को उखाड़कर फेंक देंगे
सुभाष प्रसाद यादव के समर्थन में मांगा वोट
By: Subodh Kumar
On

लालू यादव ने कहा कि राजद के उम्मीदवार सुभाष प्रसाद यादव बहादुर आदमी हैं. लालू प्रसाद यादव ने लोगों से उन्हें जिताने की अपील करते हुए समर्थन मांगा. उन्होने वहां मौजूद लोगों से कहा कि इन्हें माला पहना दें न. इतना कह कर उन्होंने लोगों के जयकारे के बीच उन्हें माला पहना दिया.
कोडरमा: हमारे पास ताकत है भाजपा के पास क्या है. भाजपा को उखाड़कर फेंक देंगें. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज कोडरमा विधानसभा के मरकच्चो प्रखंड के गुरहा मैदान मेँ आयोजित महती जनसभा को संबोधित करते हुए यह बातें कहीं. लालू प्रसाद यादव सडक मार्ग से कोडरमा पहुंचे थे. उन्होंने मौजूद जनमानस को अपने चिर परिचित अंदाज में नमस्कार प्रणाम किया और कहा कि आपलोगों से हमारा गहरा लगाव है. कोडरमा के लिए हमने शुरु से ही काफी कुछ किया है.

Edited By: Subodh Kumar