Koderma News: गिरा तापमान, शीतलहरी से आम जनजीवन प्रभावित
मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोग घरों में दुबके नजर आये
By: Kumar Ramesham
On

सोमवार की सुबह से आसमान में बादल छाए नजर आए तो वहीं सुबह भी देर तक कोहरे व बूंदा बांदी में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. जिले के विभिन्न इलाके में तापमान गिरा रहा.
कोडरमा: जिले में एक बार फिर शीतलहर के प्रकोप के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है. सोमवार को ग्रामीण इलाका पूरी तरह से ठंड की चपेट में नजर आया, जबकि शहरी इलाकों में आवागमन ज्यादा होने से कोहरे की चादर कम देखने को मिला. सोमवार की सुबह से आसमान में बादल छाए नजर आए तो वहीं सुबह भी देर तक कोहरे व बूंदा बांदी में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. जिले के विभिन्न इलाके में तापमान गिरा रहा.

Edited By: Subodh Kumar