Koderma News: गिरा तापमान, शीतलहरी से आम जनजीवन प्रभावित
मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोग घरों में दुबके नजर आये
सोमवार की सुबह से आसमान में बादल छाए नजर आए तो वहीं सुबह भी देर तक कोहरे व बूंदा बांदी में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. जिले के विभिन्न इलाके में तापमान गिरा रहा.
कोडरमा: जिले में एक बार फिर शीतलहर के प्रकोप के कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित नजर आ रहा है. सोमवार को ग्रामीण इलाका पूरी तरह से ठंड की चपेट में नजर आया, जबकि शहरी इलाकों में आवागमन ज्यादा होने से कोहरे की चादर कम देखने को मिला. सोमवार की सुबह से आसमान में बादल छाए नजर आए तो वहीं सुबह भी देर तक कोहरे व बूंदा बांदी में सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. जिले के विभिन्न इलाके में तापमान गिरा रहा.
सुबह से शाम तक सूर्य भगवान का दर्शन नहीं हुआ. वहीं ठंड बढ़ने से लोग अपने घरों मे दुबकने को मजबूर नजर आए. ठंड और कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. आज जिले का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा है तो वहीं न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बताया गया. बढ़ती ठंड से खासकर बुजुर्गों और मजदूरों को काफी परेशानियां हो रही हैं. अलाव की कमी से उनकी परेशानियां और बढ़ती नजर आ रही है.